इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को एक बार फिर से बाहर रखा गया। वहीँ इंग्लैंड की टीम में कुछ बदलाव दिखे। उनमें डेविड मलान (David Malan) को बैटिंग क्रम में लाना अहम था। अश्विन को टीम में शामिल करने की उम्मीद फैन्स को थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लॉर्ड्स टेस्ट में खेलने वाले ग्यारह खिलाड़ी इस बार भी खेल रहे हैं। फैन्स ने इस टीम सलेक्शन को लेकर अपने गुस्से का इजहार ट्विटर पर किया और विराट कोहली को तीखी बातें कही।
(क्या इस पिच पर 5 लेफ्ट हैण्डर्स के खिलाफ अश्विन को नहीं चुनकर गलती कर दी?)
(इस पिच पर अश्विन को नहीं खिलाना एक बड़ी गलती है)
(रूट जैसे खिलाड़ी को आउट करने के लिए भारत को प्लेइंग इलेवन में अश्विन की जरूरत थी)
(भारतीय टीम का दिलचस्प चयन, प्लेइंग इलेवन में अश्विन नहीं है)
(तीसरे टेस्ट में अश्विन को बाहर रखने का क्या कारण है)
(जो चीज हरभजन सिंह के साथ हुई, वही अब अश्विन के साथ हो रही है)
(अश्विन को आज नहीं खिलाने का कोई बहाना नहीं था, भारतीय टीम के चयन ने निराश किया है)