भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे दिन लंच तक एक विकेट गंवाया और कुल स्कोर 191/5 रहा। बारिश से प्रभावित सेशन में बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पन्त और केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए और कुछ रन जोड़े। पन्त ने आक्रामक रुख अपनाते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों की धुनाई करने का प्रयास किया। अपनी छोटी पारी में वह 20 गेंदों में 25 रन बनाकर डिफेन्स करने के प्रयास में कैच हो गए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का आया। पन्त ने मन बना लिया था कि वह बड़े शॉट के लिए जाएंगे लेकिन दुर्भाग्य से आउट हो गए। उनकी बैटिंग और आउट होने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(ऋषभ पंत के विकेट के बावजूद अच्छा पहला सत्र। केएल राहुल इस समय बहुत जरूरी मजबूती प्रदान कर रहे हैं। आशा है कि वह इसे एक बड़ी पारी में बदल देंगे और कोहली द्वारा दरकिनार करने और उनके करियर को समाप्त करने के इरादों को नष्ट करेंगे।)
(केएल राहुल और ऋषभ पन्त ऐसे खिलाड़ी हैं जिनमें सबसे ज्यादा सुधार हुआ है)
(मैं ऋषभ पन्त को एक टेस्ट ओपनर के तौर पर देखना चाहता हूँ)
(अन्य बल्लेबाज अटैक करते हुए आउट होते हैं, ऋषभ पन्त डिफेन्स करते हुए आउट होते हैं)
(क्या आपको लगता है कि ऋषभ पन्त को आधुनिक काल की टीम में होना चहिये)
(ऋषभ पन्त के विकेट की चर्चा अन्य बल्लेबाजों के विकेट से ज्यादा होती है)
(पंत हमेशा गेंद के प्रति प्रतिबद्ध होते हैं, इसलिए जब भी गेंदें आज की तरह फंसती हैं तो उन्हें नुकसान होता है।)