वीरेंदर सहवाग ने पन्त और शार्दुल की बैटिंग को लेकर दिया बड़ा बयान, ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Four
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Four

भारतीय टीम (Indian Team) के लिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने एक बार फिर से कमाल करते हुए अर्धशतक जमाया और फैन्स का दिल जीत लिया। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल (IND vs ENG) में भारतीय टीम की दूसरी पारी के दौरान ऐसा देखने को मिला और टीम इंडिया को इन रनों की जरूरत भी थी। ठाकुर के अलावा ऋषभ पन्त ने भी फिफ्टी जमाई और दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की। ठाकुर 60 रन बनाकर आउट हुए और 50 रन के निजी स्कोर पर ऋषभ पन्त आउट हो गए। इन रनों के कारण भारतीय टीम ने 450 से भी ज्यादा रन दूसरी पारी में बनाए और एक बड़ी बढ़त हासिल कर ली।

इससे पहले भी ओवल टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान शार्दुल ठाकुर के बल्ले से अर्धशतक आया था। उनकी बैटिंग में तकनीक और आक्रामकता दोनों ही दिखाई देती है। टीम के लिए मुश्किल समय में वह दो बार काम आए हैं। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने भी रन बनाए। सभी बल्लेबाजों के सामूहिक प्रयास के कारण टीम इंडिया ने बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाते हुए इंग्लैंड को करारा जवाब दिया। शार्दुल और पन्त की बैटिंग को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(शार्दुल ठाकुर मिडिल ऑर्डर को बताते हुए कि यह काम कैसे किया है)

(शार्दुल ठाकुर एक आंधी है)

(लॉर्ड शार्दुल इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई करते हुए)

(शार्दुल ठाकुर एक क्रिकेटर नहीं धर्म है)

(भारत के ऑल राउंडर ने जबरदस्त बैटिंग कर इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य दिया है)

(यह ट्वीट ऋषभ पन्त की तारीफ के लिए है, उन्होंने बहुत ही समझदार और धैर्यवान पारी खेली जब समय की जरूरत थी)

(ऋषभ पन्त ने सबसे धैर्यवान पारी खेली है, अभी और आगे जाना है)

(ऋषभ पन्त और शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन पारी, भारतीय टीम अब ड्राइवर सीट पर है)

(लॉर्ड शार्दुल ठाकुर के बैक टू बैक अर्धशतक)

Quick Links