Virat Kohli Break Sachin Tendulkar Record : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था। विराट कोहली अब एशिया में सबसे तेज 16000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा।विराट कोहली ने काफी कम मैचों में 16000 इंटरनेशनल रन बनाने का कारनामा कर दिखाया है।
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान फ्लॉप रहे थे। हालांकि तीसरे वनडे में वो अपनी पूरी लय में दिखे। कप्तान रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए थे और इसका विराट कोहली ने पूरा फायदा उठाया। उन्होंने शुरुआत में तो थोड़ा सा समय लिया और एक बार निगाह जमने के बाद अपने शॉट्स भी खेले। उनके बल्ले से रिवर्स स्वीप भी देखने को मिला। इससे पता चलता है कि विराट कोहली कितने कॉन्फिडेंस में थे। वो 52 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।
विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। वो अब एशिया में सबसे तेज 16000 इंटरनेशनल बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने मात्र 340 पारियों में 16000 इंटरनेशनल रन बना दिए हैं, जो एशिया में सबसे तेज हैं। कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 353 पारियों में यह कारनामा किया था। इसके बाद कुमार संगकारा का नाम आता है जिन्होंने 360 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। वहीं लिस्ट में चौथे पायदान पर श्रीलंका के ही पूर्व कप्तान महेला जयवर्द्धने हैं। उन्होंने 16000 इंटरनेशनल रन के लिए 401 पारियां ली थी। अब विराट कोहली इन सबसे आगे निकल गए हैं।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने इस मैच में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वो इंग्लैंड के खिलाफ 4 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज यह कारनामा नहीं कर पाया था लेकिन विराट कोहली ने यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस तरह अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड बना दिए।