Virat Kohli Hugs Fan at the Airport: भारतीय दिग्गज विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके चाहने वाले आपको लगभग क्रिकेट खेलने वाले हर देश में मिलेंगे। भारत में लोगों के बीच उनकी दीवानगी किस तरह की है ये बात भी किसी से छुपी नहीं है। कोहली भी अपने फैंस का अच्छे से ख्याल रखते हैं और उनका दिल जीतने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। ऐसा ही एक वाकया भुवनेश्वर के एयरपोर्ट पर देखने को मिला, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड एक बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए वेन्यू पर पहुंचने के लिए सोमवार को भारतीय खेमा भुवनेश्वर एयरपोर्ट से रवाना हुआ। इस दौरान कोहली को देखने को लिए पहले से ही भारी संख्या में फैंस वहां मौजूद थे।
कोहली ने जैसे ही एयरपोर्ट में एंट्री ली, तो फैंस शोर मचाने लगे। इस दौरान कोहली अपनी एक महिला फैन के पास गए और उनसे गले मिले। कोहली को हग करने के बाद महिला के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
आप भी देखें यह वीडियो:
दूसरे वनडे में कोहली के बल्ले से नहीं निकले रन
विराट कोहली ने इस सीरीज का पहला मैच नहीं खेला था, जो कि नागपुर में हुआ था। कोहली के घुटने में दर्द था, इस वजह से वो चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि, दूसरे मैच से पहले कोहली फिट हो गए थे और उन्होंने कटक में खेले गए मुकाबले में हिस्सा लिया था। हालांकि, वो बल्ले से कमाल दिखाने में सफल नहीं हो पाए थे।
कोहली सिर्फ 5 रन बना पाए थे। आदिल रशीद ने उन्हें अपना शिकार बनाया था। कोहली को इस तरह से रन बनाने के लिए जूझते हुए देखकर फैंस को काफी बुरा लग रहा है। भारतीय फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि अहमदाबाद में होने वाले तीसरे मैच में उनका बल्ला खामोश नहीं रहेगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कोहली के पास फॉर्म हासिल करने का ये आखिरी मौका होगा।