विराट कोहली ने टीम की जीत के बाद दी एक बड़ी प्रतिक्रिया

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Five

भारतीय टीम (Indian Team) ने लॉर्ड्स में सात साल बाद टेस्ट मैच (IND vs ENG) जीतते हुए एक बार फिर साबित किया कि क्यों इस टीम को बेस्ट माना जाता है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई है। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) खुश नजर आए और उन्होंने कुछ अहम बातें भी कही है।

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि पूरी टीम पर बेहद गर्व है। जिस तरह से हम अपनी योजनाओं पर अड़े रहे। पहले तीन दिनों में पिच ने ज्यादा कुछ नहीं दिया। पहला दिन सबसे चुनौतीपूर्ण रहा। दबाव में आने के बाद हमने दूसरी पारी में जिस तरह से खेला, जसप्रीत और शमी शानदार थे। हमें विश्वास था कि हम उन्हें 60 ओवर में आउट कर सकते हैं। हमारी दूसरी पारी में मैदान में जो तनाव हुआ, उससे हमें मदद मिली।

भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि उनमें (खिलाड़ियों में) टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की तमन्ना है। हम जानते हैं कि वे रन कितने कीमती हैं। पिछली (2014) बार एमएस के साथ विजयी टेस्ट का हिस्सा रहे हैं। वो काफी खास था। लेकिन 60 ओवर में परिणाम हासिल करना काफी खास है। खासकर जब सिराज जैसे खिलाड़ी पहली बार लॉर्ड्स में खेल रहे थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, तब विशेष है। नई गेंद के साथ ब्रेकथ्रू हमारे लिए शानदार शुरुआत थी।

कोहली ने आगे कहा कि हमें मिले समर्थन से बहुत खुश हूं, खासकर जब हम घर से दूर खेल रहे हों तो ये चीजें बहुत महत्वपूर्ण हैं। यह एक दिन बाद आता है (स्वतंत्रता दिवस के बाद) लेकिन यह सबसे अच्छा उपहार है जो हम दे सकते हैं। हम इस मैच के बाद अपने गौरव पर बैठने वाले नहीं हैं। मेरे अंदर से फीलिंग आ रही थी, हालांकि कई बार खराब फीलिंग भी आती है लेकिन जब तक आप चांस नहीं लेंगे, तब तक आपको कुछ पता नहीं चलता।

उल्लेखनीय है कि पहले टेस्ट मैच में अंतिम दिन बारिश ने खलल डाला था लेकिन इस बार भारतीय टीम ने अंतिम दिन मिले मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए इंग्लैंड को हरा दिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma