भारतीय कप्तान (India Cricket team) विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि उनकी टीम इंग्लैंड (England cricket team) की शक्तिशाली टीम को भी उनके घर में मात देने की क्षमता रखती है, लेकिन साथ ही कहा कि इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने के लिए अपना ईगो जेब में रखना पड़ता है।
इंग्लैंड की टीम अपने शीर्ष ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, प्रमुख तेज गेंदबाजों जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स के बिना पहले दो टेस्ट खेलने उतरी। अब बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज मार्क वुड भी बाहर हो गए हैं।
यह पूछने पर कि इंग्लैंड को मात देकर सीरीज जीतने का ये सही समय है। कोहली इस सवाल से हैरान नहीं थे। वह इस सवाल से खुश नहीं हुए, लेकिन जवाब दिया, 'क्या यह विरोधी टीम की ताकत पर निर्भर है? भले ही जब प्रमुख खिलाड़ी खेल रहे थे, हमें लगा था कि हम किसी को भी हरा सकते हैं।'
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'हम विरोधी टीम के कमजोर होने का इंतजार नहीं करते। इसलिए मुझे नहीं लगता कि एक टीम, जो पिछले कई सालों से अच्छा क्रिकेट खेल रही है, उससे इस तरह का सवाल पूछना सही है। हम विरोधी टीम के कमजोर होने पर निर्भर नहीं है, इसी तरह हम किसी भी सीरीज की तरफ बढ़ते हैं।'
आपको अपना ईगो जेब में रखना पड़ता है: विराट कोहली
यह पूछने पर कि इंग्लिश परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना कैसा लगता है, जहां गेंद लगातार स्विंग होती है तो कोहली ने ईमानदारी से जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'आप इंग्लैंड में कभी नहीं कह सकते कि पिच पर जम चुके हैं। आपको अपना ईगो अपनी जेब में रखना पड़ता है। अन्य जगहों की तरह यहां की स्थितियां समान नहीं होती, जहां आप 30-40 रन पर पहुंचे और फिर पता है कि अपने शॉट्स के लिए गेंद चुन सकते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'आपने जिस तरह पहले 30 रन बनाए, उसी प्रकार बल्लेबाजी करनी होती है। यह अनुशासन और धैर्य इंग्लैंड में जरूरी है। अगर आप इंग्लैंड में धैर्य नहीं रखते तो कभी भी आउट हो सकते हैं। फिर यह मायने नहीं रखता कि आपने कितने रन बनाए। आपको अच्छे फैसले लेने की जरूरत है क्योंकि मेरे विचार में इंग्लैंड में परिस्थितियां दुनिया में सबसे मुश्किल है।'
मौजूदा भारतीय टीम के किसी सदस्य ने हेडिंग्ले में टेस्ट नहीं खेला है, जहां इंग्लैंड ने कुछ यादगार प्रदर्शन किए हैं। कोहली ने कहा कि उन्हें और टीम को इस स्थान पर मैच हारने में चिंता भी नहीं होगी।
उन्होंने कहा, 'देखिए, मैं वो नहीं, जो उन चीजों को ज्यादा महत्व दे, जो हमारे बस में नहीं। यह टेस्ट मैच है, जो इंग्लैंड के खिलाफ खेला जा रहा है, चाहे कोई भी स्टेडियम हो, दुनिया के किसी भी कोने में हो। हमें एक टीम के रूप में जो करने की जरूरत है, वो कर रहे हैं। यहां क्या हुआ, हमारा उस पर ध्यान नहीं। हम अपनी पूरी ऊर्जा इस पर लगाएंगे कि अगले पांच दिनों में टीम के रूप में क्या कर सकते हैं।'