पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला काफी समय से खामोश है। सभी को उम्मीद है कि यह दिग्गज बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट मैच में जबरदस्त पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी करे। कुछ ऐसी ही उम्मीद पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) को भी है, जिनका मानना है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज का बुरा समय बीत चुका है।
लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेले गए चार दिवसीय अभ्यास मैच में विराट काफी अच्छी लय में नजर आये थे। उन्होंने पहली पारी में 33 और दूसरी पारी में 67 रन लगाए थे। दूसरी पारी में वह ज्यादा बेहतर टाइमिंग करते हुए नजर आये। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि विराट अपनी खोई हुई लय वापस हासिल कर रहे हैं।
विराट कोहली नवंबर, 2019 से किसी भी प्रारूप में शतक नहीं बना पाए हैं। वहीँ इस साल उनके आंकड़े काफी साधारण है। हाल ही में आईपीएल 2022 के दौरान यह बल्लेबाज तीन बार शून्य पर भी आउट हुआ था।
एजबेस्टन टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे कोहली - वीरेंदर सहवाग
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आयोजित बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा कि अभ्यास मैच के दौरान कोहली का फॉर्म और भाग्य शायद बदल गया हो। उन्होंने कहा,
क्या आपको याद है आखिरी बार कब कोहली ने शतक लगाया था? यहां तक कि मुझे याद नहीं है। वह निश्चित रूप से चाहते हैं कि वह इस एजबेस्टन टेस्ट में बड़ा स्कोर करें जो कि सीरीज का निर्णायक है। मुझे लगता है कि उनके बुरे दिन खत्म हो गए हैं। अब लगता है बेहतर दिन आएंगे और वे पहले ही शुरू हो गए हैं। उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक बनाया है। (कोहली ने दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया और पहली पारी में 33 रन बनाए)।
आपको बता दें कि पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली ने कई अच्छी पारियां खेली थी। उन्होंने चार मैचों की सात पारियों में 31.14 की औसत से 218 रन बनाये थे। ऐसे में इस बार भी उनसे उम्मीद होगी कि वह अच्छी बल्लेबाजी करें ताकि भारत को सीरीज जीतने में मदद मिले।