इंग्लैंड (England) के कप्तान जो रूट (Joe Root) भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के बचे हुए मैचों में किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। फॉर्म से बाहर चल रहे विराट कोहली को लेकर भी उन्होंने एक बड़ी बात कही है। जो रूट ने कहा कि अगर हमें सीरीज में जीत दर्ज करनी है, तो विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले को शांत रखना होगा।
विराट कोहली ने लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा था लेकिन बाद में आउट हो गए। एक प्रेस वार्ता में रूट ने कहा कि हमारे गेंदबाजों को क्रेडिट जाना चाहिए। विराट वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं और हम उन्हें शांत रखना चाहते हैं। गेंदबाजी ग्रुप की तरफ से यह शानदार काम है और सीरीज जीतने के लिए हमें इसे जारी रखना होगा। हमने उनको आउट करने के रास्ते तलाशे हैं। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छी चीजें भी की हैं। हमें अपना बेस्ट करने का प्रयास करना है।
भारतीय टीम को वर्ल्ड क्लास टीम बताते हुए रूट ने कहा कि मुझे उनसे एक जवाब मिलने की उम्मीद है। हम समान अवसर पर पहुंच गए हैं, हमें अब और अधिक मेहनत करनी होगी। अगर हम किसी भी स्तर पर खुद को खेल से आगे पाते हैं, तो हमें अब मजबूत रहना होगा।
गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को भारतीय टीम ने हराया था लेकिन लीड्स में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने करारा जवाब देते हुए पारी से मैच हराया था। जो रूट को उम्मीद है कि टीम इंडिया भी अब वापसी का पूरा प्रयास करेगी और हमें मजबूती से डटा रहना है। रूट का इंग्लैंड की सफलता में काफी बड़ा योगदान है। उन्होंने सीरीज में अब तक खेले गए तीन मैचों में शतक लगाए हैं। यह देखना होगा कि क्या वह लगातार चौथा शतक भी जड़ पाते हैं या नहीं।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन इस बार देखने लायक होगी। कुछ बदलाव की उम्मीद की जा रही है लेकिन पूरी तरह से अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। समय आने पर चीजें स्पष्ट होंगी।