Why 2 players become player of the series in IND vs ENG Test Series: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। ओवल में टीम इंडिया ने 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की और इंग्लैंड की सीरीज जीतने की उम्मीदों को तोड़ दिया। आखिरी दिन मेजबान टीम हाथ में 4 विकेट होने के बावजूद 35 रन नहीं बना पाई और भारत को एक यादगार जीत मिली। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों ने कमाल दिखाया लेकिन इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और भारत के कप्तान शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। काफी सारे फैंस सोच रहे होंगे कि दो खिलाड़ियों को कैसे ये अवॉर्ड मिल सकता है, तो इसके पीछे का कारण हम आपको आगे बताते हैं।दरअसल, इंग्लैंड में जब भी कोई टेस्ट सीरीज खेली जाती है तो प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मेजबान और मेहमान दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को दिया जाता है। इसका फैसला दोनों टीमों के हेड कोच करते हैं। इसी वजह से भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने हैरी ब्रूक को चुना। वहीं इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने शुभमन गिल के नाम पर मुहर लगाई।शुभमन गिल ने सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रनअगर प्रदर्शन की बात की जाए तो सीरीज में शुभमन गिल का बल्ला खूब बोला। गिल ने दौरे की शुरुआत धमाकेदार शतक के साथ की थी। इसके बाद, एजबेस्टन टेस्ट में भी दोनों पारियों में धमाल मचाया और दोहरा शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में सेंचुरी जड़ी। लॉर्ड्स में गिल का कमाल देखने को नहीं मिला लेकिन मैनचेस्टर में उनके बल्ले से शतकीय पारी आई। हालांकि, ओवल में गिल दोनों पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बावजूद वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। गिल ने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल रहे।हैरी ब्रूक ने भी किया धमाकेदार प्रदर्शनभारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हैरी ब्रूक ने भी कमाल की बल्लेबाजी की। ओवल में 91 गेंदों पर लगाया गया शतक ही मैच के रोमांचक होने का कारण रहा। युवा बल्लेबाज ने 5 मैचों की 9 पारियों में 53.44 की औसत से 481 रन बनाए। इस दौरान 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े।