भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लगातार खराब परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कप्तान विराट कोहली को पूरी तरह से सपोर्ट किया है और कहा है कि सभी महान खिलाड़ियों को अपने करियर में कभी ना कभी इस दौर से गुजरना पड़ता है। उन्होंने ये बयान विराट कोहली के हेडिंग्ले टेस्ट मैच (IND vs ENG) में 7 रन पर आउट होने के संदर्भ में दिया।
जहीर खान के मुताबिक सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के करियर में भी एक खराब दौर जरूर आया था। वो भी इसी तरह के फेज से गुजरे थे। विराट कोहली भी अपनी गलतियों से सीख लेकर जल्द ही वापसी करेंगे।
विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर अभी तक कुल मिलाकर 69 रन ही बना पाए हैं
विराट कोहली का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से खामोश रहा है। उनका सर्वाधिक स्कोर अभी तक 42 रन रहा है। हेडिंग्ले टेस्ट मैच में भी वो 7 रन बनाकर आउट हो गए। जेम्स एंडरसन की गेंद पर वो विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। चार पारियों में अभी तक कोहली ने कुल 69 रन बनाए हैं जो मोहम्मद शमी के स्कोर के बराबर हैं। इससे पता चलता है कि उनका परफॉर्मेंस कितना खराब रहा है।
पहले दिन के खेल के बाद क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान जहीर खान ने विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ विराट कोहली के साथ हो रहा है। जिन भी खिलाड़ियों ने लंबे समय तक खेला है उन्हें भी इस दौर से गुजरना पड़ा है। अगर आप रिकी पोंटिंग को देखें तो वो जब भी इंडिया आते थे तो उन्हें स्पिनर्स के खिलाफ दिक्कत होती थी। हर एक बल्लेबाज का ऐसा फेज आता है जब किसी खास गेंदबाज के खिलाफ उसे काफी दिक्कत होती है।"
विराट कोहली ने आगे कहा "मेरा मानना है कि ये एक दौर है जो गुजर जाएगा और विराट कोहली जरूर ये एनालिसिस कर रहे होंगे कि उन्हें शतक या बड़े स्कोर बनाने के लिए क्या करना होगा।"