Zaheer Khan On Gautam Gambhir : भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मिडिल ऑर्डर में बहुत ज्यादा बदलाव करके हर किसी को फ्लेक्सिबल बनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन इसका नुकसान भी हो सकता है। जहीर खान के मुताबिक इससे खिलाड़ियों के अंदर असुरक्षा की भावना आएगी।दरअसल गौतम गंभीर जबसे हेड कोच बने हैं, तबसे टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में बहुत ज्यादा बदलाव किया जा रहा है। कभी अक्षर पटेल को ऊपर भेज दिया जाता है तो कभी केएल राहुल को काफी नीचे बैटिंग कराया जाता है। यशस्वी जायसवाल से ओपन कराने के बाद शुभमन गिल को भी तीसरे नंबर पर खिलाया गया। इससे पहले भी कई बार टीम के बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल किए गए हैं।खिलाड़ियों के अंदर असुरक्षा की भावना नहीं आनी चाहिए - जहीर खानजहीर खान के मुताबिक टीम में फ्लेक्सिबिलिटी की जरूरत है लेकिन बैटिंग यूनिट का एक स्ट्रक्चर भी होना चाहिए। इससे कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए ताकि टीम में स्थिरता बनी रहे। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,आपने कहा कि आपको फ्लेक्सिबिलिटी की जरूरत है। नंबर एक और नंबर दो की पोजिशन तो सेम रहेगी लेकिन बाकी खिलाड़यों को फ्लेक्सिबल होना पड़ा। हालांकि इस फ्लेक्सिबिलिटी के अंदर कुछ नियम भी होना चाहिए। कुछ प्रोटोकॉल होते हैं जिनका पालन आपको करना चाहिए। कुछ कम्यूनिकेशन की जरूरत है नहीं तो खिलाड़ियों के अंदर असुरक्षा की भावना आ जाएगी। किसी ना किसी स्टेज पर इससे आपको नुकसान ही होगा।आपको बता दें कि गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया की सबसे बड़ी परीक्षा चैंपियंस ट्रॉफी होगी। खुद गौतम गंभीर के लिए भी यह काफी बड़ा इम्तिहान होगा। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने टेस्ट मैचों में काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया। टीम को कई मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और पहली बार टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह नहीं बना पाई। इसी वजह से गौतम गंभीर चाहेंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी में जरूर टीम को जीत दिलाई जाए। अगर गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत पाती है तो फिर उन्हें उनके पद से हटाया भी जा सकता है।