न्‍यूजीलैंड के खिलाड़‍ियों ने भारत में खेलने के अपने अनुभव साझा किए

काइल जेमिसन, टिम साउदी, केन विलियमसन और शेन बॉन्ड
काइल जेमिसन, टिम साउदी, केन विलियमसन और शेन बॉन्ड

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के क्रिकेटरों ने भारत में खेलने के अपने अनुभवों को साझा किया है। न्‍यूजीलैंड की टीम इस समय तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलने के लिए भारत आई हुई है।

न्‍यूजीलैंड क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें टिम साउदी, केन विलियमसन, शेन बॉन्ड और काइल जेमिसन ने समझाया कि भारत के खिलाफ घरेलू टीम के दर्शकों के सामने खेलकर कैसा महसूस होता है।

भारत को क्रिकेट दीवाना देश करार देते हुए साउदी ने कहा कि टीम इंडिया के फैंस उसका साथ देते हैं, जैसे किसी और टीम को उनके फैंस का साथ नहीं मिलता। साउदी ने कहा, 'हर बार आप भारत में भारत के खिलाफ खेलते हैं तो अनुभव शानदार होता है। वह क्रिकेट दीवाना देश है और वह अपनी टीम के पीछे ऐसे रहते हैं, जैसे कोई और नहीं रहता।'

साउदी ने आगे कहा, 'हर बार आप जब वहां जाते हैं, आपको महसूस होता है कि आपने सबकुछ अनुभव कर लिया है। मगर हर बार कुछ नया कुछ ज्‍यादा रोचक होता है। शानदार जगह है जाकर खेलने के लिए।'

जेमिसन पहली बार न्‍यूजीलैंड टीम का हिस्‍सा बनकर भारत में खेलने आए थे। वह दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ टीम के खिलाफ उनके घर में खेलने आए थे, जिससे उन्‍हें नई शैली और चुनौती का सामना करते बना।

काइल जेमिसन ने कहा, 'मेरे लिए, हर दिन बिस्‍तर से उठकर जाना और दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ टीम के सामने कठिन परिस्थितियों में खुद को चुनौती देकर प्रदर्शन करने की कोशिश होता था। यह संभवत: सबसे मुश्किल जगहों में से एक है, जहां अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेलना हो। तो खुद को चुनौती देकर नई ट्रिक्‍स सीखना रोचक है।'

जेमिसन टेस्‍ट स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा हैं और लंबे तेज गेंदबाज को उम्‍मीद है कि वह मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद सफल होंगे।

यहां खेलना विशेष है: केन विलियमसन

कप्‍तान विलियमसन ने 2010 में भारत में अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर की शुरूआत की थी। उन्‍होंने भारत में खेलने को तरोताजा होना और विशेष करार दिया है।

विलियमसन ने कहा, 'भारत में खेलना हमेशा शानदार रहा है। हर बार आपको यहां मौका मिलता है तो तरोताजा और विशेष महसूस होता है। लंबी मात्रा में क्रिकेट, आईपीएल के जुड़ने से खिलाड़‍ियों को एक्‍सपोजर मिलता है। हमारे लिए टीम के रूप में यहां आकर खेलना सर्वश्रेष्‍ठ मौका होता है।' विलियमसन टी20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वह टेस्‍ट मैचों में वापसी करेंगे।

शेन बॉन्ड के लिए फैंस का जुनून सबसे अलग है। उन्‍होंने कहा, 'फैंस, आवाज, परंपरा और लोगों का जुनून और 24 घंटे लोगों से घिरे रहने की भावना इसे विशेष बनाती है। यहां भारत में लोगों में क्रिकेट की कुछ ऐसी दीवानगी है, जो यहां आना और खेलना बहुत अच्‍छा लगता है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar