IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने किया खुलासा, अपनी गेंदबाजी में एक नया हथियार किया शामिल

England v India - 3rd Royal London Series One Day International
हार्दिक पांड्या ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में नई गेंद की जिम्‍मेदारी उठाई

भारतीय टीम (India Cricket team) ने न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) का तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। इंदौर में भारतीय टीम ने पूरे समय दबाव बनाए रखा और कीवी टीम को 90 रन से मात दी।

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद सीरीज जीत के बारे में बात की। पांड्या ने आखिरी मैच में गेंदबाजी की शुरुआत की और गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराया। इस बारे में बात करते हुए पांड्या ने कहा कि उन्‍होंने अपनी गेंदबाजी में बदलाव किया, जिससे गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में मदद मिली।

मैच के बाद पांड्या ने कहा कि स्विंग पाने के लिए उन्‍होंने अपने शरीर के अलाइनमेंट को काफी बदला। हार्दिक पांड्या ने कहा, 'मुझे हमेशा से नई गेंद के साथ गेंदबाजी करना पसंद रहा। दोनों तरफ गेंद स्विंग होने से मुझे संतुष्टि मिलती है। मैंने हाल ही में इसकी शुरुआत की और काफी मदद मिली।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'जब मैंने वापसी की तो अपने अलाइनमेंट पर काम किया, जिससे स्विंग पाने में मदद‍ मिली और अब मैं सीम का अच्‍छी तरह उपयोग कर पा रहा हूं। पहले मेरा एक्‍शन ऐसा था कि गेंद लेग साइड में जाती थी और मैं सीम का इस्‍तेमाल नहीं कर पाता था। अब मैं काफी सीधा होकर आता हूं और गेंद को बाहर की तरफ भी निकाल पाता हूं।'

हार्दिक पांड्या के बारे में पहले वनडे के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि वो चोटिल हो गए हैं। भारतीय ऑलराउंडर ने इन अफवाहों को बकवास करार देते हुए कहा कि चीजें सही हैं और वो कार्यभार लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

चोट की चिंता के बारे में बात करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, 'मैं अच्‍छा महसूस कर रहा हूं। मेरा कार्यभार योजनाबद्ध है। मुझे अच्‍छा लग रहा है और मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट हूं।'

इंदौर की पिच के बारे में बात करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा कि अगली बार मैच हो तो पिच पर हल्‍की घास होनी चाहिए क्‍योंकि यह पिच अच्‍छी है।

भारत के स्‍टार ऑलराउंडर ने कहा, 'पिच पर गति थी तो यह अच्‍छा होगा कि अगली बार मैच के समय पिच पर कुछ घास रहे। यह 350 या ज्‍यादा स्‍कोर की पिच हो सकती है, लेकिन तब गेंदबाजों के लिए भी कुछ मदद रहेगी।'

इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की भी तारीफ की। उन्‍होंने कहा, 'मैं खुश हूं कि शार्दुल ठाकुर को मुझ पर भरोसा है और हमारी साझेदारी में दोनों का योगदान था। मगर मैं आभारी हूं कि उसने मेरी सलाह सुनी।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar