भारत दौरे पर केन विलियमसन की गैरमौजूदगी से खुश है न्यूजीलैंड का यह खिलाड़ी, बताई खास वजह 

New Zealand v India - 3rd ODI
New Zealand v India - 3rd ODI (Image - Getty)

आज न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ भारत का घरेलू वनडे सीरीज (IND vs NZ ) का तीसरा और आखिरी मैच होने वाला है। भारत सीरीज तो अपने नाम कर ही चुकी है, लेकिन अब नजर क्लीन स्वीप करने पर होगी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना कम से कम एक मैच में जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। न्यूजीलैंड की टीम में इस बार केन विलियमसन (Kane Williamson), ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और टिम साउदी (Tim Southee) जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। न्यूजीलैंड के ऑल-राउंडर डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को लगता है कि उनकी टीम में इस वक्त बड़े-बड़े प्लेयर्स का ना होगा युवा खिलाड़ियों के लिए एक खास मौका है।

डैरिल मिचेल ने इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले कहा,

मुझे लगता है कि केन के यहां ना होने से ग्रुप के बाकी खिलाड़ियों को नए फॉर्मेशन और बैलेंस के साथ खुद को चेक करने का मौका है और साथ ही कुछ नए भारत को इंडिया में खेलने का मौका भी मिल रहा है। मेरे ख्याल से हमारे लिए यह आगे बढ़ने और नया एक्सपीरियंस लेने का एक अच्छा मौका है।

हालांकि, अभी तक इस सीरीज में न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने पहला वनडे गंवा दिया था लेकिन अच्छी लड़ाई की थी। हालाँकि, दूसरे वनडे में टीम का बेहद खराब बल्लेबाज प्रदर्शन देखना को मिला था और अपने सभी विकेट गंवाकर महज 108 रन बनाये थे और मुकाबला गंवा दिया था।

सीरीज हारने पर भी होगा अनुभव

न्यूजीलैंड की टीम भारत में खेल रही वनडे सीरीज तो हार चुकी है, लेकिन डैरिल मिचेल का मानना है कि इस साल वर्ल्ड कप भी यही होगा तो ऐसे में हमारे लिए एक मैच भी जीतना और यहां के पिच और कंडीशन का अनुभव करना काफी अच्छा होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment