हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी से बेहद प्रभावित है न्‍यूजीलैंड का प्रमुख खिलाड़ी, आईपीएल में खेल चुका है साथ

New Zealand v India - 3rd T20
हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने अब तक टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में अच्‍छा प्रदर्शन किया है

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्‍यूसन (Lockie Ferguson) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की लीडर के रूप में तारीफ की है। फर्ग्‍यूसन ने आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्‍होंने हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी का आनंद उठाया।

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में अपनी कप्‍तानी से काफी प्रभावित किया था। पांड्या ने गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया और ऑलराउंडर के रूप में शानदार प्रदर्शन भी किया।

भारत के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत करते हुए लोकी फर्ग्‍यूसन ने हार्दिक पांड्या की तुलना केन विलियमसन से की। उन्‍होंने दावा किया कि हार्दिक पांड्या खिलाड़‍ियों के कप्‍तान हैं।

फर्ग्‍यूसन के हवाले से इंडियन एक्‍सप्रेस ने लिखा, 'हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी का पहले ही दिन से मैं प्रशंसक हूं। गुजरात टाइटंस में उनके नेतृत्‍व में खेला। वो ग्रुप के अंदर स्‍पष्‍ट लीडर हैं और फैंस में उनकी मांग काफी ज्‍यादा है। वो केन विलियमसन के समान हैं। उनके पास हर किसी के लिए समय है।'

फर्ग्‍यूसन ने आगे कहा, 'हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के साथ अच्‍छा प्रदर्शन किया। आप ग्रुप में उनकी बॉडी लैंग्‍वेज को देख सकते हैं। मेरे ख्‍याल से वो देश के लिए शानदार लीडर हैं। मुझे गुजरात टाइटंस में उनके अंतर्गत खेलने में आनंद आया।'

हार्दिक पांड्या ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में अपनी कप्‍तानी का डेब्‍यू आयरलैंड के खिलाफ किया था। उन्‍होंने 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्‍तानी की, जिसमें सात मैच भारतीय टीम ने जीते।

लोकी फर्ग्‍यूसन ने लखनऊ में दूसरे टी20 में लो स्‍कोरिंग मैच के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'हमने भारत में कई टी20 मैच खेले हैं। हमने कई हाई स्‍कोरिंग मैच देखे। गेंदबाज के रूप में मुझे कभी लगता है कि लो स्‍कोर मैच काफी रोमांचक होते हैं। इस दौरान गेंद और बल्‍ले के बीच अच्‍छी टक्‍कर देखने को मिलती है। तो मुझे लगता है कि खेल के लिहाज से यह शानदार है। मुझे भरोसा है कि फैंस को हाई स्‍कोर वाले मैच पसंद आते होंगे, लेकिन क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते, लो स्‍कोरिंग मैच काफी रोमांचक हो सकते हैं।'

Quick Links