भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम (India Cricket team) के उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मंगलवार को इकाना स्टेडियम के पिच विवाद को शांत कर दिया। सूर्या ने कहा कि पिच के ज्यादा मायने नहीं हैं और वो किसी भी तरह की सतह पर खेलने को तैयार हैं।
लखनऊ में स्पिनर्स ने दो पारियों में कुल 30 ओवर डाले और एक भी छक्का नहीं पड़ा। वहीं सूर्यकुमार यादव ने दिखाया कि क्यों वह नंबर-1 टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज हैं। सूर्या ने सूझबूझ से 31 गेंदों में नाबाद 26 रन की मैच विजयी पारी खेली थी।
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ टी20 के बाद पिच की खुलकर आलोचना की थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से जानने को मिला कि क्यूरेटर को टी20 इंटरनेशनल मैच में अच्छी पिच नहीं बनाने के कारण बर्खास्त कर दिया गया।
सूर्यकुमार यादव ने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले कहा, 'हमारी बाद में हार्दिक से बातचीत हुई थी। हमें भविष्य में जो भी पिच मिलेगी, हम उसकी बिना आलोचना किए खेलेंगे। यह पूरी तरह ठीक है।'
उन्होंने आगे कहा, 'यह मायने नहीं रखता कि आप किस मिट्टी पर खेल रहे हो। यह ऐसी चीजें हैं, जो आपके नियंत्रण में नहीं हैं। हम वो कर सकते थे, जो हमारे नियंत्रण में था। हमें स्थिति में खुद को ढालना था। इसे मैदान में लागू करके स्थिति से आगे बढ़ना था। मगर वो अच्छा मैच रहा। कोई भी मैच प्रारूप हो, वनडे या टी20, मुकाबला हाई स्कोरिंग हो या लो स्कोरिंग। अगर खेल में प्रतिस्पर्धा है तो चुनौती होती है। आप इसे स्वीकार करके आगे बढ़ जाओ।'
मुंबई के बल्लेबाज ने बताया कि घरेलू क्रिकेट में खेलकर उन्हें मुश्किल परिस्थितियों में खेलने का अच्छा अनुभव हासिल हुआ। सूर्या ने कहा, 'मैंने अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने से पहले काफी घरेलू क्रिकेट खेला है और इससे मुझे काफी मदद मिली। आपको अपने आप को काफी झोंकना पड़ता है और विभिन्न परिस्थितियों में खेलना पड़ता है। मुझे वहां से काफी मदद मिली। इसके अलावा मैंने कई सीनियर खिलाड़ियों से सीखा है। उनसे बातचीत की है। प्रत्येक मैच में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है।'