सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 में भारत को जीत दिलाने के बाद दिया बड़ा बयान

New Zealand v India - 2nd ODI
सूर्यकुमार यादव को दूसरे टी20 में प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया

भारतीय टीम (India Cricket team) ने रविवार को लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) को 6 विकेट से मात दी। भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सूर्या ने कहा कि स्थिति में खुद को ढालना बहुत जरूरी था।

Ad

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 लो स्‍कोरिंग मैच रहा। कीवी टीम ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 99 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। सूर्या ने 31 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 26 रन बनाए।

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि स्थिति के अनुसार खुद को ढालना बहुत जरूरी था। भारतीय बल्‍लेबाज ने स्‍वीकार किया कि उनकी गलती के कारण वॉशिंगटन सुंदर रन आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि विकेट बहुत चुनौतीपूर्ण था और उन्‍होंने उम्‍मीद नहीं की थी कि दूसरी पारी में गेंद इतनी ज्‍यादा स्पिन होगी।

सूर्यकुमार यादव ने विजयी रन जमाने से पहले हार्दिक पांड्या के साथ हुई छोटी से बातचीत का भी खुलासा किया, जिससे उनमें काफी विश्‍वास भरा। उन्‍होंने कहा, 'आज स्‍काई का अलग रूप था। जब मैं बल्‍लेबाजी करने गया तो स्थिति के अनुसार खुद को ढालना महत्‍वपूर्ण था। वॉशिंगटन सुंदर का विकेट गंवाने के बाद किसी एक का अंत तक क्रीज पर रुकना जरूरी था।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'वो मेरी गलती थी। वो रन नहीं था। मैंने देखा नहीं कि गेंद कहां गई और इसके चलते वॉशिंगटन सुंदर अपना विकेट गंवा बैठे। यह चुनौतीपूर्ण विकेट था। हमने नहीं सोचा था कि दूसरी पारी में गेंद इतनी स्पिन होगी, लेकिन स्थिति के अनुसार ढलना जरूरी था। हमें उस ओवर में केवल एक शॉट की जरुरत थी और तब खुद को शांत रखना बहुत जरूरी था। विजयी रन से पहले हार्दिक पांड्या मेरे पास आए और कहा कि आप इस गेंद पर मैच खत्‍म कर रहे हो और इससे मुझे काफी विश्‍वास मिला।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications