IND vs NZ, 3rd T20: Dream11 Prediction, संभावित एकादश, प्लेइंग इलेवन अपडेट्स और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स - 10th February 2019

Ankit
Nसु

ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच 10 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा।

भारत के पास न्यूज़ीलैंड में अपनी पहली टी20 सीरीज जीतने का मौका है। निश्चित ही भारतीय टीम हैमिल्टन वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी वहीं दूसरी तरफ मेजबान न्यूज़ीलैंड हाल ही में सम्पन्न हुई वनडे श्रृंखला का हिसाब चुकाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। गौरतलब है कि भारत ने वनडे सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी।

दोनों देशों की टीमें

न्यूजीलैंड: जेम्स नीशम, कॉलिन मुनरो, टिम सइफर्ट, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, डैरिल मिचेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेजन, डग ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर, टिम साउदी , लॉकी फर्ग्यूसन, इश सोढ़ी

भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, एमएस धोनी (कीपर), ऋषभ पंत, केदार जाधव, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, क्रुणाल पांड्या, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद।

टीम अपडेट

न्यूज़ीलैंड: लॉकी फर्ग्यूसन तीसरे टी 20 के लिए टीम में शामिल नहीं हैं। उनकी जगह पर डग ब्रेसवेल या नये खिलाड़ी ब्लेयर टिकनर को शामिल किया जायेगा। टिकनर ने सुपर स्मैश में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। डेरिल मिचेल को दूसरे टी20 में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट दिया गया था। उन्हें बल्लेबाजी में अपनी उपयोगिता साबित करने के लिये एक ओर मौका जरूर मिलना चाहिए।

संभावित एकादश: टिम सइफर्ट (कीपर), कॉलिन मुनरो, विलियमसन (कप्तान), डैरिल मिचेल,रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम,मिशेल सेंटनर, डग ब्रेसवेल, टिम साउदी, स्कॉट कुगलेजन और इश सोढ़ी

भारत: टीम इंडिया ने दोनों मैचों में एक ही टीम उतारी। जिसका उन्हें ऑकलैंड में फायदा हुआ। क्रुणाल पांड्या गेंद के साथ स्टार थे और वास्तव में उन्होंने खुद के चयन को सही ठहराया है। युजवेंद्र चहल कोई भी विकेट लेने में असफल रहे। उनकी जगह कुलदीप यादव को निर्णायक मैच में लिया जा सकता है। विजय शंकर टीम में बतौर बल्लेबाज नजर आये और उन्होंने बल्लेबाजी में प्रभावित किया।

संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन,विजय शंकर, ऋषभ पंत, एम एस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद

फैंटेसी टिप्स और सुझाव:

विकेट कीपर: एमएस धोनी और टिम सइफर्ट दोनो ही अच्छी लय में हैं। टिम सइफर्ट ने पहले मैच में जोरदार बल्लेबाजी की है जबकि धोनी दोनों मैचों में रंग में दिखे हैं। दोनो ही चयन सही साबित होंगे ।

बल्लेबाज: ऑकलैंड के मैदान में रोहित और शिखर ने अच्छी बल्लेबाजी की है। रोहित शर्मा या शिखर धवन सही विकल्प साबित होंगे। निर्णायक मैच में विलियमसन और रॉस टेलर भी टीम के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या और क्रुणाल, सीमित प्रारूप के अच्छे ऑलराउंडर हैं। क्रुणाल दूसरे मैच में प्रभावी रहे थे। उनके अलावा डैरिल मिचेल और डी ग्रैंडहोम दूसरे बेहतर विकल्प साबित होंगे।

गेंदबाज: चहल की साधारण सी गेंदबाजी के बाद कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है वह दुनिया के बेहतर टी 20 गेंदबाजों में से एक हैं। कुलदीप,सोढ़ी,भुवनेश्वर और साउदी अच्छी टीम बना सकते हैं।

कप्तान: शिखर धवन की मौजूदा फार्म बेहतरीन है। जबकि रोहित शर्मा निर्णायक मैच में कोई कसर नही छोड़ना चाहेंगे। इसके अलावा मुनरो और सइफर्ट भी काफी धाकड़ बल्लेबाज हैं और बेहतर कप्तान के विकल्प हो सकते हैं।

फैंटेसी टीम1:टिम सइफर्ट, शिखर धवन,ऋषभ पंत,रोहित शर्मा, केन विलियमसन, हार्दिक पंड्या, डैरिल मिचेल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, ईश सोढ़ी और टिम साउदी। कप्तान:रोहित शर्मा

फैंटेसी टीम2: ,एमएस धोनी, शिखर धवन, रॉस टेलर, कॉलिन मुनरो, रोहित शर्मा, क्रुणाल पांड्या,डी ग्रैंडहोम,भुवनेश्वर कुमार, ब्रेसवेल,इश सोढ़ी, कुलदीप यादव। कप्तान: कॉलिन मुनरो

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़