कानपुर टेस्ट (IND vs NZ) में तीन दिन का खेल समाप्त हो चुका है और भारत मजबूत स्थिति की तरफ बढ़ने की तरफ है। हालांकि इस बीच कुछ भारतीय बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बहुत जरूरी है और उन्हीं को लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी प्रतिक्रया दी है। चोपड़ा के मुताबिक मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए चौथा दिन बहुत अहम होने वाला है।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 63 रन की हो गयी है तथा क्रीज़ पर मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा मौजूद हैं। इससे पहले कीवी टीम अक्षर पटेल और रवि अश्विन की घातक गेंदबाजी के आगे 296 रन पर ढेर हो गयी।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर मयंक रन बनाते हैं तो ओपनर के रूप में उनका दावा मजबूत होगा। वहीं पुजारा के भी रन आने बाकी है। साथ ही कप्तान रहाणे पर भी काफी दबाव होगा। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,
[कल का दिन इनके लिए महत्वपूर्ण है] मयंक अग्रवाल क्योंकि वह हमारे ओपनिंग बल्लेबाजों के क्रम में नंबर 4 पर हैं। उनके रन बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि शुभमन पहले ही पहली पारी में रन बना चुके हैं। यह चेतेश्वर पुजारा के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने रन नहीं बनाए हैं फरवरी 2019 के बाद से उन्होंने के भी शतक नहीं बनाया है। यह काफी लम्बा समय है। हम बात करते हैं कि विराट कोहली नवंबर 2019 से एक भी शतक नहीं बना पाए हैं लेकिन पुजारा ने फरवरी के बाद से के भी शतक नहीं बनाया है। उनके रन बाकी हैं और अजिंक्य रहाणे भी काफी दबाव में होंगे।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि वह भारत को आक्रामक रूप से बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहेंगे, चाय तक 275 तक पहुंचेंगे और घोषणा करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा,
मुझे उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज आक्रामक मानसिकता के साथ आएंगे... चाय के बाद 30-45 मिनट तक बल्लेबाजी करें, घोषित करें, 275 तक पहुंचें और अंतिम दिन गेंदबाजी करें तथा चौथे दिन भी कुछ ओवर करें।
मयंक अग्रवाल टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं, वहीं पुजारा और रहाणे का काफी लम्बे समय से खराब प्रदर्शन जारी है तथा दोनों के बल्ले से लम्बे समय से कोई बड़ी पारी नहीं आई है।
आकाश चोपड़ा ने केएस भरत को लेकर भी दी प्रतिक्रिया
आकाश चोपड़ा ने केएस भरत के बारे में भी बात की, जिन्होंने शनिवार को रिद्धिमान साहा के चोटिल होने के कारण उनके विकल्प के रूप में विकेटकीपिंग की। भरत ने कुछ मुश्किल कैच पकड़े और एक शानदार स्टंपिंग भी की। आकाश चोपड़ा ने कहा कि उन्हें आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए साहा से पहले चुना जा सकता है। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा,
श्रीकर भारत - उनके लिए आपने केवल पहला ट्रेलर देखा है, यह पिक्चर सुपरहिट होगी। जब दक्षिण अफ्रीकी दौरा आएगा - अगर ऐसा होता है क्योंकि मुझे पता है कि नया कोविड वेरिएंट लगातार बढ़ रहा है- मुझे लगता है कि साहा की बजाय श्रीकर भरत दूसरे विकेटकीपर होंगे। एक संभावना है। साहा चोटिल हो गए थे, उनकी गर्दन में समस्या थी जहां श्रीकर भरत को विकेट कीपिंग का मौका मिला और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया