IND vs NZ: Bengaluru Test: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच घमासान जारी है। इस मैच में बारिश ने टीम इंडिया के लिए दुशमन का काम किया है। मैच की शुरुआत में पहले दिन का खेल बारिश में धूल गया था। इसके बाद जब दूसरे दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की तो पूरी टीम सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का न्यूजीलैंड को फायदा मिला था और उसने 402 रन बनाकर 356 रन की बढ़त हासिल की थी।
इसके बाद जब टीम इंडिया दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने की ओर आगे बढ़ रही थी, तो चौथे दिन फिर पहले सेशन के दौरान बारिश ने खलल डाला, इसके चलते सरफराज खान और ऋषभ पंत की लय में भी भंग पड़ा। वहीं, टीम इंडिया की दसूरी पारी के बाद अम्पायर्स ने फिर से बारिश की वजह से दिन के खेल को समय से पहले खत्म करने का फैसला लिया। इस फैसले से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा गुस्से में भी नजर आए। बारिश की वजह से भारतीय फैंस भी निराश दिखे हैं और सोशल मीडिया पर उनके रिएक्शंस सामने आ रहे हैं।
IND vs NZ टेस्ट के चौथे दिन बारिश को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(बारिश न्यूजीलैंड को बचा रही है।)
(बारिश के मामले में न्यूजीलैंड के भाग्य का उचित अध्ययन किए जाने की आवश्यकता है।)
(न्यूजीलैंड ने रणनीतिक रूप से हमारे खिलाफ बारिश का इस्तेमाल किया। 2019 विश्व कप, 2021 विश्व कप और अब यह।)
(क्या बारिश को भारत बनाम न्यूजीलैंड मैचों से कोई विशेष लगाव है?)
(बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज और ओपनिंग गेंदबाज बारिश है।)
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में अपने विकेट खोकर 462 रन बनाए। इसमें सबसे बड़ा योगदान सरफराज खान का रहा, जिन्होंने 150 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, ऋषभ पंत ने भी 99 रन की अहम पारी खेली। हालांकि, फैंस को उनके शतक के पूरा ना होने का दुख भी हुआ। न्यूजीलैंड को इस मुकाबले को जीतने के लिए मैच के पांचवें दिन 107 रन बनाने होंगे, जो कि उसके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।