IND vs NZ Champions Trophy match Weather: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी लीग स्टेज मैच खेला जाना है। इस मैच के परिणाम से यह तय होगा कि ग्रुप ए में कौन टॉप पर रहेगा। इसके साथ ही दोनों सेमीफाइनल भी इसी मैच के परिणाम से तय होंगे। पाकिस्तान में बारिश ने कई मुकाबलों में खलल डाला और कुछ मुकाबले इसकी वजह से रद्द भी हुए। चैंपियंस ट्रॉफी में टीमों के पास बहुत अधिक मौके नहीं थे और ऐसे में बारिश से उनका काम बिगाड़ दिया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में भी अगर मौसम का प्रभाव पड़ता है तो इसका सीधा असर सेमीफाइनल के मैच पर देखने को मिल सकता है।
IND vs NZ मैच के लिए कैसा रहेगा मौसम?
क्रिकेट फैंस के लिए राहत की बात है क्योंकि दुबई में मौसम एकदम साफ है। सुबह की शुरुआत सूरज के किरणों के साथ हुई है। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ता जाएगा तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हालांकि, एक बार सूर्यास्त हो जाएगा तो तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी। न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है। बारिश या बादल दूर-दूर तक देखने को नहीं मिल रहे हैं।
अगर रद्द हुआ ये मुकाबला तो क्या होगा?
वैसे तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में बारिश का कोई भी प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है, लेकिन अगर बारिश आती है और यह मुकाबला रद्द होता है तो इसके क्या परिणाम निकलकर सामने आएंगे? अगर बारिश आती है और यह मैच नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे।
ऐसे में दोनों के पास ही तीन मैचों के बाद पांच अंक होंगे, लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड ग्रुप ए को टॉप करेगी इसकी। वजह यह है कि न्यूजीलैंड का रन रेट फिलहाल भारत से अच्छा है। ऐसे में भारत को सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना होगा। सेमीफाइनल A1 बनाम B2 और B1 बनाम A2 के फॉर्मेट में खेला जाना है।