IND vs NZ Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के WTC Final के लिए - 18 जून, 2021

IND vs NZ WTC Final Dream11
IND vs NZ WTC Final Dream11

India और New Zealand के बीच 18 जून से साउथैम्पटन के रोज बाउल में WTC Final (World Test Championship) खेला जाएगा।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने 17 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 12 मैच जीते और अंक तालिका में टॉप पर रहे। न्यूजीलैंड ने 11 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 7 मैच जीते और दूसरे स्थान पर रहे। न्यूजीलैंड ने फाइनल तक के अपने सफर में भारत को भी 2-0 से हराया था और वह एकमात्र सीरीज थी, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

भारतीय टीम ने 2021 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को लगातार दो सीरीज में हराया और फाइनल में प्रवेश किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द होने के कारण न्यूजीलैंड की टीम भी फाइनल में पहुंच गई और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा।

फाइनल में दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। भारतीय कप्तान विराट कोहली से एक बड़े पारी की उम्मीद होगी, वहीं रोहित शर्मा और शुभमन गिल के ऊपर अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। ऋषभ पंत का बेहतरीन फॉर्म भी भारत के लिए काफी राहत देने वाली है और वह पारी के अंत में मैच की दिशा को बदल सकते हैं।

इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों का योगदान भी काफी अहम होगा और उनका प्रदर्शन ही मैच का परिणाम तय कर सकता है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से भी एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी।

IND vs NZ के लिए दोनों टीमों की संभावित XI

India

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

New Zealand

केन विलियमसन (कप्तान), डेवन कॉनवे, टॉम लैथम, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वॉटलिंग, टिम साउदी, एजाज पटेल, काइल जेमिसन, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर

मैच डिटेल

मैच - India vs New Zealand, WTC Final

तारीख - 18-22 जून 2021, 3.00 PM IST

स्थान - रोज बाउल, साउथैम्पटन

पिच रिपोर्ट

रोज बाउल की पिच से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है और इसी वजह से टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है। मैच जैसे जैसे आगे बढ़ेगा, पिच से स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है। हालाँकि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए मैच के दौरान बारिश काफी ज्यादा खलल डाल सकती है।

IND vs NZ Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion#1: ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, डेवन कॉनवे, केन विलियमसन, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, काइल जेमिसन, मोहम्मद शमी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

कप्तान: विराट कोहली, उप-कप्तान: केन विलियमसन

Fantasy Suggestion#2: ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, केन विलियमसन, विराट कोहली, रॉस टेलर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, नील वैगनर, इशांत शर्मा, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

कप्तान: ट्रेंट बोल्ट, उप-कप्तान: ऋषभ पंत

Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by मयंक मेहता