रविचंद्रन अश्विन और नितिन मेनन के बीच क्‍या उलझन हुई, फर्स्‍ट क्‍लास अंपायर ने समझाया

रविचंद्रन अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच मैच के दौरान विवाद हुआ
रविचंद्रन अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच मैच के दौरान विवाद हुआ

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon) के बीच कानपुर टेस्‍ट के तीसरे दिन गर्मागर्म बातचीत हुई। विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम (India Cricket team) की कप्‍तानी कर रहे अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी इस बहस में जुड़े और लंबे समय तक बातचीत की।

विवाद इस बात पर हुआ कि अश्विन राउंड द विकेट से केन विलियमसन को गेंदबाजी कर रहे थे। वह गेंद डालने के बाद नॉन स्‍ट्राइकर्स छोर पर मौजूद टॉम लैथम के पास से जा रहे थे। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अश्विन खतरे के क्षेत्र में जा रहे थे, जिस वजह से यह बहस हुई, लेकिन रीप्‍ले में दिखा कि ऐसा मामला नहीं था। अंपायर के दृष्टिकोण में वह खतरे वाले क्षेत्र में नहीं जा रहे थे।

फर्स्‍ट क्‍लास अंपायर ने इंडियन एक्‍सप्रेस से बातचीत में इस मामले पर सफाई पेश की है। उन्‍होंने कहा कि अश्विन शायद नॉन स्‍ट्राइकर को ब्‍लॉक कर रहे थे और अगर रन लेने का मौका होता तो टक्‍कर होने का डर होता।

अपना नाम सामने नहीं लाने की शर्त पर अंपायर ने कहा, 'यह फेयर प्‍ले के अंतर्गत आता है और अंपायर के पास ऐसा करने के सभी अधिकार है। यह कॉमन सेंस की बात है। कम से कम दो बार हमने देखा कि अश्विन गेंद डालने के बाद क्‍या कर रहे थे। वह रास्‍ते से हटने में कोई जल्‍दबाजी नहीं दिखा रहे थे। अगर वहां रन लेने का कोई मौका बनता तो खिलाड़‍ियों की आपस में टक्‍कर होती।'

अंपायर ने कहा कि अश्विन लगातार समान गेंदें डाल रहे थे, लेकिन जल्‍द ही पिच से बाहर जा रहे थे, जिसके बाद नितिन मेनन से उनकी बातचीत हुई।

अंपायर ने कहा, 'मुझे पता चला कि वो डेंजर एरिया में या अंपायर की दृष्टि से बाहर नहीं गया, लेकिन यह नॉन स्‍ट्राइकर के बारे में बात है। नॉन स्‍ट्राइकर या तो दूसरी तरफ खड़ा हो सकता है या फिर वह स्‍ट्राइक पर अपने जोड़ीदार के दृष्टिकोण को भटका सकता है। अश्विन का रन अप उनके बिलकुल पीछे से था। तो वो निश्चित ही स्‍क्‍वायर लेग अंपायर के पास जाकर खड़ा हो सकता था, लेकिन पूरे मैदान पर हरी घास को देखते हुए यह सही नहीं लगता।'

रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई भारत को पहली सफलता

न्‍यूजीलैंड को ओपनर्स ने शानदार शुरूआत दिलाई, जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई। अश्विन ने विल यंग को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर न्‍यूजीलैंड को 151 रन पर पहला झटका दिया।

केएल भरत ने यंग का लो कैच अच्‍छी तरह पकड़ा। इसके बाद उमेश यादव ने केन विलियमसन को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्‍यूजीलैंड को 296 रन पर समेट दिया। दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारत ने 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं। भारत के पास 63 रन की बढ़त है और उसके 9 विकेट शेष हैं।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications