Glenn Phillips Brilliant Catch : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत भी काफी अच्छी रही। शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने काफी बेहतरीन शुरुआत भारत को दी। जब ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया काफी आसानी के साथ इस मुकाबले को अपने नाम कर लेगी तभी ग्लेन फिलिप्स के एक हैरतअंगेज कैच ने पूरे मैच का रुख ही पलट दिया।
ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा शुभमन गिल का शानदार कैच
शुभमन गिल 31 रन बनाकर खेल रहे थे और काफी अच्छी तरह से बैटिंग कर रहे थे। हालांकि 19वें ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल ने एक करारा शॉट खेला। ऐसा लगा कि गेंद कवर बाउंड्री के बाहर चली जाएगी लेकिन अचानक से पता नहीं कहां से बीच में ग्लेन फिलिप्स आ गए और उन्होंने एक हाथ से जबरदस्त कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया। उनके इस कैस को देखकर हर कोई दंग रह गया कि आखिर फिलिप्स बार-बार इस तरह का कैच कैसे पकड़ लेते हैं। आप भी देखिए ग्लेन फिलिप्स के इस जबरदस्त कैच का वीडियो।
ग्लेन फिलिप्स अभी तक पकड़ चुके हैं कई शानदार कैच
ग्लेन फिलिप्स की अगर बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक कई सारे जबरदस्त कैच पकड़े हैं। उन्होंने सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद रिजवान का जबरदस्त कैच पकड़ा था। इसके बाद भारत के खिलाफ आखिरी लीग मैच में विराट कोहली का पॉइंट पर शानदार कैच पकड़ा था। अब फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल का एक हाथ से हैरतअंगेज कैच पकड़ उन्होंने सबको हैरान कर दिया।
ग्लेन फिलिप्स के इस कैच ने पूरे मैच का मोमेंटम ही बदल दिया। एक समय टीम इंडिया काफी आसानी के साथ जीत की तरफ बढ़ती हुई दिख रही थी लेकिन जैसे ही फिलिप्स ने यह शानदार कैच पकड़ा, वैसे ही न्यूजीलैंड की टीम में एक नई जान आ गई। क्योंकि इसके बाद उन्हें विराट कोहली के रूप में एक बड़ा विकेट मिल गया। विराट कोहली महज 1 रन ही बना सके। इसी वजह से न्यूजीलैंड की टीम मैच में वापसी करने में कामयाब रही।