Irfan Pathan Advice for Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में होना है, जिसका इंतजार सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री है। न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है, जिसने आईसीसी के नॉकआउट मैचों में हमेशा भारत को परेशान किया है। अब तक भारतीय टीम आईसीसी नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड को 4 में से सिर्फ 1 एक बार हरा पाई है। हालांकि, इस बार टीम इंडिया न्यूजीलैंड को धूल चाटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस बीच इरफान पठान ने कीवी टीम के उन दो खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिनसे भारत को फाइनल में बचकर रहना होगा।
इरफान पठान ने फाइनल मैच से पहले भारत को दी खास सलाह
दरअसल, फाइनल मुकाबले से पहले शनिवार की शाम इरफान पठान ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,
"भारत को दो मुख्य गेंदबाजों मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी (अगर वह फिट हैं) को सावधानी से निपटना होगा। अगर वे उनके खिलाफ सावधानी से खेलते हैं, तो वे पहले ही आधी से ज़्यादा लड़ाई जीत चुके होंगे। बल्लेबाजी की बात करें तो केन विलियमसन जैसे बड़े नामों के अलावा, मैं टॉम लैथम के खिलाफ प्लान में विशेष रूप से दिलचस्पी रखता हूं।"
मालूम हो कि टीम इंडिया ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक जितने भी मैच खेले हैं, उसमें जीत दर्ज की है। सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। दूसरी तरफ, मिचेल सैंटनर की अगुवाई में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन भी काबिलेतारीफ रहा है। कीवी टीम ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक मैच हारी थी और उसने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया है।
न्यूजीलैंड की कोशिश आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारत के खिलाफ अपने जोरदार प्रदर्शन को बरकरार रखने की होगी। हालांकि, इस बार उसके लिए ये काम इतना आसान नहीं होगा। भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी जैसे तमाम स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं।
वहीं, वरुण चक्रवर्ती की फिरकी से बच पाना भी कीवी बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। फैंस को पूरी आस है कि फाइनल मैच काफी धमाकेदार होगा। ये देखना दिलचस्प होगा कि ट्रॉफी कौन सी टीम जीतती है।