"भाग्यशाली हूं कि एजाज पटेल को सभी 10 विकेट लेते हुए देखने का मौका मिला", कप्तान केन विलियमसन की बड़ी प्रतिक्रिया 

केन विलियमसन ने एजाज पटेल की प्रशंसा की
केन विलियमसन ने एजाज पटेल की प्रशंसा की

मुंबई टेस्ट (IND vs NZ) में एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले न्यूजीलैंड के एजाज पटेल (Ajaz Patel) की हर कोई प्रशंसा कर रहा है और अब इसी क्रम में उनके कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का नाम जुड़ गया है। विलियमसन ने एजाज पटेल के कारनामे को लेकर खुद को भाग्यशाली बताया कि उन्हें यह देखने को मिला।

Ad

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान एजाज ने सभी विकेट लेकर इतिहास रच दिया और टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले वह तीसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले ने किया था।

केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ सीरीज और एजाज पटेल के प्रदर्शन की सराहना करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,

क्वालिटी वाली टीम के साथ हमेशा सीरीज मुश्किल रहती, बधाई हो टीम इंडिया, लेकिन एक बहुत ही खास क्षण, या 10 क्षण, जिसे देखने के लिए हम सभी भाग्यशाली थे। अविश्वसनीय उपलब्धि एजाज पटेल! #10outof10
Ad

हालांकि मुंबई टेस्ट में कप्तान केन विलियमसन चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह टीम की कप्तानी टॉम लैथम ने की थी।

केन विलियमसन को सर्जरी करानी पड़ेगी - गैरी स्टीड

केन विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। उन्हें लंबे समय तक मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है। कीवी टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने विलियमसन की इंजरी को लेकर कहा,

मुझे लगता है कि विलियमसन को सर्जरी करानी पड़ सकती है। फिजियो से बातचीत के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि इंजरी की वजह से उन्हें सर्जरी कराना पड़ेगा।

विलियमसन पिछले काफी समय से अपनी चोट से परेशान हैं और इसी वजह से अब उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए सर्जरी करानी पड़ सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications