Matt Henry Emotional Video : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें खिताब जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही हैं। न्यूजीलैंड को इस मैच से पहले ही एक बड़ा झटका लग गया। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मैट हेनरी इंजरी की वजह से इस फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए। हेनरी को पिछले मैच के बाद चोट लगी थी और इसी वजह से वो इस मैच में नहीं खेल पाए।
मैट हेनरी की अगर बात करें तो भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उनके खेलने को लेकर पहले से ही संशय बना हुआ था। दरअसल मैट हेनरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। हेनरी को उस मैच में लॉन्ग ऑन पर हेनरिक क्लासेन का कैच पकड़ने के दौरान कंधे पर चोट लग गई थी और वह कुछ समय के लिए मैदान से बाहर भी चले गए थे। उन्होंने बाद में आकर दो ओवर की गेंदबाजी और की थी लेकिन पूरी तरह फिट नहीं दिखे थे। मैच के बाद कप्तान मिचेल सैंटनर को उम्मीद थी कि फाइनल तक हेनरी फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
मैट हेनरी की आंखों से निकले आंसू, सामने आया वीडियो
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले मैट हेनरी का फिटनेस टेस्ट हुआ जिसमें वो फ्लॉप रहे। उनका रनिंग टेस्ट हुआ और उसे वो पास नहीं कर पाए। इसी वजह से वो इस फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए। इसके बाद वो काफी इमोशनल हो गए और मैदान में ही उनकी आंखों से आंसू निकल आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मैट हेनरी की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन भारत के खिलाफ लीग स्टेज के आखिरी मैच में काफी शानदार रहा था। उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे। हालांकि न्यूजीलैंड इसके बावजूद वो मैच हार गया था। ऐसे में वो फाइनल मैच में उसी तरह का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाना चाहते थे लेकिन इंजरी की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा और इसी वजह से वो काफी ज्यादा दुखी हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल आए।