बीते बुधवार को हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Newzealand Cricket Team) को 12 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के विकेट को लेकर कुछ विवाद देखने को मिला। इस पर हार्दिक की पत्नी नताशा स्टैनकोविक (Natasa Stankovic) ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।
दरअसल, भारत की पारी का 40वां ओवर डैरिल मिचेल कर रहे थे। उनकी चौथी गेंद पर हार्दिक कट शॉट खेलने के प्रयास में विफल रहे। इस बीच गिल्लियां नीचे गिर गई और न्यूजीलैंड ने बोल्ड की अपील की। थर्ड अम्पायर ने हार्दिक को आउट करार दिया जबकि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि विकेटकीपर टॉम लाथम के दस्तानों से गिल्लियां गिरी हैं।
हालांकि, थर्ड अम्पायर के इस फैसले ने विवाद को जन्म दे दिया। खुद गेंदबाज मिचेल इस फैसले के बाद हैरान नजर आए। दूसरी तरफ हार्दिक निराशा व्यक्त करते हुए पवेलियन लौटे। आउट होने से पहले हार्दिक क्रीज पर जम चुके थे और बड़ी पारी खेल सकते थे। उन्होंने 38 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाए।
हार्दिक की पत्नी नताशा स्टैनकोविक ने थर्ड अम्पायर के इस फैसले पर सवाल खड़े किए। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हार्दिक के विकेट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सवाल किया कि यह कैसे आउट हो सकता है?
वहीं मैच में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने इसे थर्ड अम्पायर का गलत फैसला करार दिया। सोशल मीडिया में भी हार्दिक के विकेट को लेकर खूब चर्चा हुई।
वहीं अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने शुभमन गिल के दोहरे शतक (208) की मदद से पहले खेलते हुए 349/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों में 140 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवरों में 337 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।