न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs NZ)अपना पहला टी20 मुकाबला 17 नवम्बर को खेलेगी। ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरने के लिए आतुर हैं। इस बीच सबसे छोटे प्रारूप के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्कलोड को लेकर प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी कोई मशीन नहीं है।
वर्चुअल प्रेस वार्ता में रोहित शर्मा ने कहा कि कार्यभार प्रबंधन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। खिलाड़ी मशीन नहीं हैं। वक़्त निकालना ज़रूरी है। लंबे समय से खेल रहे कुछ खिलाड़ियों को तरोताजा रहने के लिए आराम करने की जरूरत है। हम चाहते हैं कि हमारे सभी साथी आगे की चुनौतियों के लिए मानसिक रूप से तरोताजा रहें। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस पर बयान देते हुए कहा कि वर्कलोड मैनेजमेंट अब खेल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है क्योंकि आजकल बहुत अधिक क्रिकेट खेला जाता है।
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने टीम की तैयारी को लेकर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अलग-अलग प्रारूप के हिसाब से टीम तैयार करना प्राथमिकता नहीं है। हर प्रारूप में बेहतर करना लक्ष्य है। आगे आईसीसी के तीन इवेंट होंगे और वहां बेहतर तैयारी के साथ जाना लक्ष्य रहेगा।
गौरतलब है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में उम्मीद के अनुसार नहीं रहा। टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुँच पाई। भारतीय टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया को रोहित शर्मा के रूप में नया कोच मिला है। राहुल द्रविड़ को हेड कोच नियुक्त किया गया है।
भारतीय टी20 टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, आवेश खान, मोहम्मद सिराज