महान सचिन तेंदुलकर ने बताई मयंक अग्रवाल के शतक की सबसे बड़ी खूबी

मयंक अग्रवाल ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्‍ट में शतक जमाया
मयंक अग्रवाल ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्‍ट में शतक जमाया

महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि लय में लौटने के लिए समय लेना और फिर अच्‍छी गेंदों पर प्रहार करना मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की शतकीय पारी की सबसे बड़ी खूबी रही। मयंक अग्रवाल ने न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ मुंबई में जारी दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में अपने टेस्‍ट करियर का चौथा शतक पूरा किया।

तेंदुलकर को शुभमन गिल ने भी प्रभावित किया। तेंदुलकर ने कहा कि युवा खिलाड़ी के पास टेस्‍ट में किसी भी क्रम पर बल्‍लेबाजी करने के लिए तकनीक और टेंपरामेंट है, लेकिन उन्‍हें अपनी पारी को बड़े स्‍कोर में तब्‍दील करना जरूरी है।

तेंदुलकर ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'पिच पर नमी थी। मयंक ने लय में आने के लिए समय लिया। जब वो लय में लौटा तो फिर स्पिनर्स पर दबाव बनाकर अपनी पारी आगे बढ़ाई। मयंक की पारी की खूबी यह थी कि वह अच्‍छी गेंदों पर भी प्रहार कर रहा था। जब एक गेंदबाज जानता हो कि बल्‍लेबाज आपकी अच्‍छी गेंदों पर भी प्रहार कर रहा है, तो उसमें कुछ शक आ जाता है।'

तेंदुलकर ने आगे कहा, 'गेंदबाज सोच में पड़ जाता है कि क्‍या होगा अगर बल्‍लेबाज आगे बढ़े और आपकी गेंद पर प्रहार करे या फिर लय बिगाड़ने के लिए गेंदबाज के सिर के ऊपर से शॉट खेले।'

शुभमन गिल ने कानपुर टेस्‍ट में 52 और 1 रन बनाए थे और दोनों बार काइल जेमिसन के शिकार हुए थे। मुंबई में वह 44 रन बनाकर एजाज पटेल के शिकार बने।

शुभमन गिल को अच्‍छी शुरूआत को बड़े स्‍कोर में तब्‍दील करने की जरूरत: तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर से पूछा गया कि गिल को अगर दक्षिण अफ्रीका में मिडिल ऑर्डर में उतारा जाए तो वो सफल होंगे? क्‍या उनकी तकनीक मजबूत है? महान बल्‍लेबाज ने जवाब दिया, 'जब तकनीक की बात आती है तो विभिन्‍न पिचें आपको अलग तरह परीक्षण करती हैं। मेरे ख्‍याल से शुभमन के पास फायदा है क्‍योंकि वह ब्रिस्‍बेन में 91 रन की महत्‍वपूर्ण पारी खेल चुका है, जहां हमने टेस्‍ट मैच जीता था।'

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने आगे कहा, 'गिल के पास कड़ी और उछालभरी पिचों पर खेलने का पुराना अनुभव है और मेरा मानना है कि वह काफी सहज नजर आ रहा था। तो मुझे नहीं लगता कि तकनीक की कोई समस्‍या है।'

शुभमन गिल को जरूरत है कि वो अच्‍छी शुरूआत को बड़े स्‍कोर में बदले। तेंदुलकर ने कहा, 'शुभमन गिल ने अच्‍छी शुरूआत की और काफी प्रतिभा भी दर्शायी। जिस तरह उसने पारी का निर्माण किया, वो अब तक अच्‍छा रहा है। उसे आगे जाने की जरूरत है जहां अच्‍छी शुरूआत को बड़े स्‍कोर में तब्‍दील कर सके।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel