Ryan Ten Doeschate Big Hint Indian Team Playing 11 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा। इस दौरान भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर सस्पेंस बरकरार है कि किसे मौका मिलेगा और किसे ड्रॉप किया जाएगा। हालांकि टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकोटे ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा हिंट दिया है। उन्होंने बताया कि केएल राहुल और सरफराज खान में से किसे मौका दिया जा सकता है।
दरअसल पहले टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल बुरी तरह फ्लॉप रहे थे, जबकि सरफराज खान ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। केएल राहुल पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे और दूसरी पारी में सिर्फ 12 रन ही बना सके थे। सरफराज खान भी पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए थे लेकिन उन्होंने इसकी भरपाई दूसरी पारी में कर दी थी। सरफराज ने अपनी दूसरी पारी में शानदार 150 रन बनाए थे। इसी वजह से टीम इंडिया ने मुकाबले में वापसी की थी।
केएल राहुल के फॉर्म को लेकर हम चिंतित नहीं हैं - असिस्टेंट कोच
दूसरे टेस्ट मैच से पहले रेयान टेन डेशकोटे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इस दौरान उनसे केएल राहुल और सरफराज खान से जुड़ा सवाल पूछा गया। इस पर डेशकोटे ने कहा,
सरफराज ने पिछले मैच में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। मैंने केएल राहुल से बात की थी और उनसे पूछा कि कितनी गेंदें आपने खेली और मिस की। केएल राहुल को लेकर हम बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। वो काफी अच्छी तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो काफी अच्छे मेंटल स्पेस में हैं। लेकिन हमें इस टेस्ट मैच के लिए छह जगहों पर सात लोगों को फिट करना होगा। इसके बाद पिच देखकर हम फैसला लेंगे कि टीम के लिए क्या बेस्ट होने वाला है। केएल राहुल के फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है। अगर आप पिछले तीने महीने को देखें, जबसे गौतम गंभीर कोच बने हैं, वो केएल राहुल को जितना हो सके चांस देना चाहते हैं। हम सबको उनके ऊपर काफी भरोसा है। हालांकि सरफराज ने भी लगातार बेहतर प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी पेश की है।