भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पिछले एक साल में वनडे क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है और अपनी हर पारी के बाद बेहतर निरंतरता के साथ रन बना रहे हैं। इस युवा बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं और कुछ ऐसा ही इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में देखने को मिला। इस मुकाबले में गिल ने शुरू से ही आक्रामक तेवर अपनाये और अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड किया।
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैच में धाकड़ खेल दिखाया और वह तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसी साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 283 रन बनाये थे। उस सीरीज के पहले वनडे में विराट ने 113 रन बनाये थे और अपने करियर का 45वां शतक जड़ा था। हालाँकि, अगले मुकाबले में वो महज 4 रन ही बना पाए थे लेकिन अंतिम मुकाबले में 166 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए सीरीज का जबरदस्त तरीके से समापन किया था और तीन मैचों वाली द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड बनाया था।
शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत पहले वनडे में शानदार दोहरा शतक लगाकर की थी और उन्होंने 208 रन बनाये थे। इसके बाद, अगले मुकाबले में उन्होंने नाबाद 40 रन बनाते हुए भारत को जीत दिलाई थी। अंतिम मुकाबले से पहले गिल को विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 36 रनों की दरकार थी और उन्होंने भारतीय पारी के नौवें ओवर तक जरूरी रन बनाते हुए, यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके अलावा वह तीन मैचों मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 300 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।