"बाहर की आवाज को रोकना हमेशा से बेहतर आ गया है", रविचंद्रन अश्विन का बयान

रविचंद्रन अश्विन ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में दमदार प्रदर्शन किया
रविचंद्रन अश्विन ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में दमदार प्रदर्शन किया

भारतीय टीम (India Cricket team) के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा कि वो ऊंची उम्‍मीदों के बीच रहने और खेलने के आदी हो चुके हैं और अपने करियर के उस चरण पर हैं जब वह पहले से बेहतर बाहरी आवाजों को रोक सकते हैं।

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन के खेल के बाद अश्विन ने कहा, 'मैं उन उम्‍मीदों के बीच जीता हुआ आया हूं। मेरे लिए क्रिकेट मेरी जिंदगी का उद्देश्‍य बन चुका है। मैं उस चरण में हूं, जहां मैं बाहर की आवाज को पहले से बेहतर तरह से रोक सकता हूं।'

रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लेकर न्‍यूजीलैंड की पहली पारी जल्‍दी समेटने में अहम भूमिका निभाई। याद दिला दें कि भारत की पहली पारी 345 रन के जवाब में न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 296 रन पर ऑलआउट हुई।

अश्विन ने साथी गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि सभी लोग एक इकाई के रूप में अच्‍छा खेल रहे हैं। अश्विन ने कहा, 'देखिए, मुझे लगता है कि गेंदबाजी इकाई के रूप में हम एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस तरह की पिच पर 130-140 ओवर करना और ढाई रन प्रति ओवर से कम खर्च करना, यह हमेशा कड़ी मेहनत का नतीजा होता है और हमने इसकी तैयारी की है। हर किसी ने अपनी भूमिका अच्‍छी तरह निभाई है।'

रविचंद्रन अश्विन ने गेंद व बल्‍ले से प्रभावित किया

रविचंद्रन अश्विन ने कानपुर में चल रहे पहले टेस्‍ट की पहली पारी में 38 रन बनाए, जिसकी मदद से भारत ने 345 रन का स्‍कोर बनाया। इसके बाद उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के तीन बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्‍होंने विल यंग को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। इसी के साथ अश्विन ने कीवी ओपनर्स के 151 रन की साझेदारी को तोड़ा।

फिर अश्विन ने काइल जेमिसन और विल सोमरविल को आउट किया। भारत की दूसरी पारी में भी अश्विन ने महत्‍वपूर्ण योगदान दिया।

भारतीय टीम दूसरी पारी में 51/5 के स्‍कोर पर संघर्ष कर रही थी। तब अश्विन ने श्रेयस अय्यर के साथ 52 रन की साझेदारी करके स्थिति संभाली। अश्विन ने 32 रन बनाए। फिर अय्यर और साहा ने भारत की बढ़त आगे बढ़ाई।

अश्विन के दुर्भाग्‍यवश विकेट के बाद अय्यर और साहा ने सातवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े। फिर साहा और अक्षर पटेल ने 67 रन की अविजित साझेदारी की। भारत ने अपनी दूसरी पारी 234/7 के स्‍कोर पर घोषित की और न्‍यूजीलैंड के सामने 284 रन का लक्ष्‍य रखा।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications