"अगर मयंक बाहर होते हैं तो साहा के साथ ओपन करो", पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि विराट कोहली के वापस आने पर किसे बाहर किया जाएगा      

विराट कोहली मुंबई टेस्ट में वापसी करेंगे
विराट कोहली मुंबई टेस्ट में वापसी करेंगे

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs NZ) के पहले मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं थे लेकिन अब यह दिग्गज अगले टेस्ट में वापसी करेगा। ऐसे में सबके मन में यही सवाल है कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा। इस बारे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर की अपनी राय है। वसीम जाफर को लगता है कि अजिंक्य रहाणे या मयंक अग्रवाल विराट कोहली के लिए जगह बनाएंगे।

कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे ने निराश किया। ओपनर के तौर पर मयंक ने 17 और 13 का स्कोर बनाया तथा कप्तान रहाणे ने पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 4 रन बनाये।

ईएसपीएन क्रिकइंफो पर जाफर ने कहा कि यह विराट कोहली के लिए एक मुश्किल फैसला होगा। उन्होंने कहा,

यह मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे के बीच तय होना हैं। मैं इन दोनों में से ही किसी एक को बाहर होता देख रहा विराट कोहली को यही फैसला करना है। क्या वह मयंक अग्रवाल के साथ जाना चाहते हैं और उन्हें एक और मौका देना चाहते हैं या [उन्हें लगता है कि] अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट के बाद पिछले 10-12 टेस्ट मैचों में पर्याप्त रन नहीं बनाए हैं इसलिए वह बाहर हो गए। यह एक कठिन निर्णय है। देखना होगा कि कौन बाहर किया जाता है।

साहा के ओपन करने से दूसरे बल्लेबाजों के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं आएगा - वसीम जाफर

वसीम जाफर ने यह भी कहा कि अगर मयंक अग्रवाल को बाहर किया जाता है, तो वह मुंबई में शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने के लिए अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को चुनेंगे। वसीम जाफर ने समझाते हुए कहा,

मुझे लगता है कि मैं साहा को ओपनर के तौर पर मौका दूंगा अगर मयंक अग्रवाल बाहर जाते हैं क्योंकि तब सभी को अपने नियमित क्रम से हटकर बल्लेबाजी करनी पड़ेगी। पुजारा ओपन करेंगे और फिर किसी और पोजीशन पर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करेंगे... साहा ओपन करेंगे तो सभी एक ही पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे। और आप भारतीय परिस्थितियों में साहा के साथ ऐसा कर सकते हैं। क्या यह एक दीर्घकालिक कॉल है? निश्चित रूप से इसलिए नहीं क्योंकि भारत दक्षिण अफ्रीका जाएगा। इसलिए उन्हें मुंबई के लिए अपने टॉप छह पर पुनर्विचार करना होगा।

साहा ने कानपुर टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 61 रन बनाकर भारत को बड़ी बढ़त हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now