#1 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा मौजूदा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन उपकप्तान हैं। उन्होंने साल 2018 में विराट की ग़ैर मौजूदगी में टीम इंडिया को एशिया कप और निदहास ट्रॉफ़ी जिताई है। ऐसा मुमकिन है कि भविष्य में वो विराट की जगह टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। रोहित को एक बार फिर ये साबित करने का मौका मिला है कि वो विराट के बिना भी टीम को जिता सकते हैं।
इस बात में कोई शक नहीं है कि विराट एक बेहतरीन कप्तान हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वो टीम इंडिया को साल 2019 का आईसीसी वर्ल्ड कप दिलाएंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हो सकता है कि रोहित को टीम इंडिया की कप्तानी सौंप दी जाए। ऐसे में बतौर कप्तान रोहित का रिकॉर्ड उनके लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकता है। अब ये रोहित पर निर्भर करता है कि वो विराट की ग़ैरमौजूदगी का कितना फ़ायदा उठाते हैं।
लेखक- एंडरसन एडवर्ड्स
अनुवादक – शारिक़ुल होदा