Social media reaction on Babar Azam wicket: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे बड़ी जंग खेली जा रही है। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी आर्च राइवल भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है।
बाबर आजम कतो हार्दिक पांड्या ने किया चलता
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान के टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत बाबर आजम और इमाम उल हक ने की। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम को सधी हुई शुरुआत दिलायी। लेकिन पारी के 9वें ओवर में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी से अच्छी लय में दिख रहे बाबर आजम को चलता किया। हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
बाबर के विकेट पर सोशल मीाडिया पर रिएक्शन की बाढ़
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का विकेट लेकर अच्छी शुरुआत पर ब्रेक लगा दिया। बाबर आजम ने 26 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 23 रन की पारी खेली। बाबर के आउट होने के बाद अब सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है।
पाकिस्तान के किंग कहे जाने वाले बल्लेबाज के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर एक से एक रिएक्शन आ रहे हैं। जिसमें कोई बाबर का मजाक बना रहा है। तो कोई हार्दिक पांड्या की तारीफ कर रहा है। इतना ही नहीं इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी की भी खूब तारीफ हो रही है। तो चलिए आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर बाबर आजम के आउट होने के बाद कैसे रिएक्शन आ रहे हैं।
(बाबर की पारी से भी ज्यादा कोल्ड था हार्दिक का जश्न!)
(हार्दिक पांड्या की जबरदस्त ब्रेक थ्रू)
(बाबर अब हार्दिक पांड्या का फिक्स विकेट बन गया)
(हार्दिक भाई ने 2023 वर्ल्ड कप वाला फॉर्म बना कर रखा है...)
(दिल गार्डन-गार्डन)
(बाय-बाय टुक-टुक बाबर)
(हार्दिक पांड्या- द मेन फॉर टीम इंडिया)
(भाई हार्दिक पे थोड़ा फोकस हो जाता तो सेलिब्रेशन दिख जाता)
(कप्तान रोहित के तारणहार)
(हार्दिक पांड्या का जोश वाह)