IND vs PAK: फ्लॉप परफॉर्मेंस के बावजूद बाबर आजम ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के लिए बना दिया यह बड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Photo Credit_Getty)
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Photo Credit_Getty)

Babar Azam broke Saeed Anwar Record: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सुपर संडे को सुपरहिट मुकाबला खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में पाकिस्तान की टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखा जा रहा है।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी के इस ग्रुप-ए के खास मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। जहां उनकी टीम के लिए बाबर आजम पारी की शुरुआत करने आए। उन्होंने यहां ज्यादा बड़ा कमाल तो नहीं किया और सिर्फ 23 रन की पारी खेल सके।

बाबर आजम ने तोड़ा सईद अनवर का बड़ा रिकॉर्ड

बाबर आजम ने 26 गेंद में 23 रन की पारी खेली। लेकिन इस छोटी पारी के दौरान भी इस पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज ने एक बहुत ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर अपने वतन के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सईद अनवर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बाबर आजम ने आईसीसी वनडे इवेंट में अपने 1 हजार रन पूरे किए। वो पाकिस्तान के लिए आईसीसी वनडे इवेंट में सबसे कम पारियों में 1 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Ad

आईसीसी वनडे इवेंट में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज

इस मैच में बाबर ने 23 रन की पारी खेलकर आईसीसी वनडे इवेंट में सिर्फ 24 पारियों में 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज सईद अनवर के सबसे तेज 1 हजार रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सईद अनवर ने आईसीसी वनडे इवेंट में 1 हजार रन का आकड़ां 25 पारियों में हासिल किया था। तो वहीं पाकिस्तान के लिए इस मामले में तीसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने 30 पारियों में 1 हजार रन पूरे किए थे।

बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने अपना पहला आईसीसी वनडे इवेंट 2017 में खेला था। जब वो सरफराज अहमद की कप्तानी वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन टीम का सदस्य थे। इसके बाद बाबर ने 2019 का वनडे वर्ल्ड कप खेला। इसके बाद 2023 का वनडे वर्ल्ड कप खेला और ये उनका चौथा आईसीसी वनडे इवेंट है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications