भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शादाब खान की गेंदबाजी के ऊपर जिस तरह से जबरदस्त छक्का लगाया उसकी काफी तारीफ हो रही है। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह इस छक्के से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने इस छक्के को शॉट ऑफ द मैच बताया है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पहले श्रेयस अय्यर खेलने वाले थे लेकिन आखिरी कुछ लम्हों के दौरान उन्हें बैक में दिक्कत हुई और इसी वजह से वो बाहर हो गए और केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। केएल राहुल ने इस फैसले को सही साबित किया। उन्होंने मिडिल ऑर्डर में आकर बेहतरीन बल्लेबाजी की और 106 गेंद पर 12 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 111 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपिंग भी की और अपना पूरा फिटनेस साबित किया।
केएल राहुल ने जबरदस्त शॉट लगाया - हरभजन सिंह
केएल राहुल ने शादाब खान के खिलाफ आगे बढ़कर एक जबरदस्त छक्का लगाया था जो काफी लंबा गया था। हरभजन सिंह के मुताबिक ये शॉट ऑफ द मैच था। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
शादाब खान के खिलाफ केएल राहुल का वो शॉट जहां पर उन्होंने अपनी कलाई का प्रयोग किया और गेंद को मिडिविकेट की दिशा में बाहर भेजा। मेरे हिसाब से ये शॉट ऑफ द मैच था। हालांकि इस स्ट्रोक का मुकाबला अगर कोई कर सकता है तो फिर विराट कोहली का वो शॉट है जो उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर लगाया था।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए लेकिन जवाब में पाकिस्तान की टीम 128 रन ही बना पाई और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।