"पाकिस्तान का रिकॉर्ड अभी भी बेहतर है"- भारत के साथ तुलना पर दिग्गज कप्तान का हैरान करने वाला बयान

India v Pakistan - Asia Cup
टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ेगी भारत और पाकिस्तान

IND vs PAK: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के आगाज होने में अब चंद दिन ही रह गए हैं। फैंस के अंदर अभी से इसके आगाज को लेकर रोमांच बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस महामुकाबले को लेकर अभी से दोनों मुल्कों के पूर्व क्रिकेट दिग्गजों की बयानबाजी शुरू हो चुकी है। इन्हीं बयानों के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने बताया कि मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान में से कौन सी टीम बेहतर है।

भारत और पाकिस्तान की तुलना पर मिस्बाह उल हक़ की प्रतिक्रिया आई सामने

स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम कार्यक्रम में मिस्बाह उल हक ने दोनों देशों तुलना को लेकर कहा, ‘यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर कोई ढूंढ रहा है। अगर आप 2003 तक देखें, पाकिस्तान टीम सितारों से भरी हुई थी और 90 के दशक में पाकिस्तान का दबदबा था। हालांकि इसके बाद भारत में क्रिकेट काफी विकास हुआ और इसका श्रेय उनको जाता है। खासतौर पर तेज गेंदबाजी आक्रमण में भारत ने काफी सुधार किया है। 2011 वर्ल्ड कप, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप पिछले सालों की भारतीय टीम को देखें तो वे शानदार थीं। हां लेकिन पूरे रिकॉर्ड को देखें तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड अभी भी बेहतर है, कम से कम टी20 फॉर्मेट में। वनडे और टेस्ट में भारत ने हमारी तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।’

भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट फॉर्मेट में रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों के बीच बीच 59 टेस्ट मैच अब तक खेले गए हैं। जिसमें 9 मैच भारत ने जीते हैं जबकि 12 मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किये हैं। वहीं, 38 मैच ड्रॉ रहे हैं।

वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान 135 बार एक-दूसरे के सामने आये हैं। इसमें 57 मैच भारत ने और 73 मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किए हैं। 5 मैच बिना नतीजे के खत्म हुए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के बीच 12 मैचों में टक्कर हुई है। इनमें 8 मैच भारत ने और 3 मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किए हैं, जबकि 1 टी20 मुकाबला टाई रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now