Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप 2023 की असफलता के बाद से पाकिस्तान टीम की दशा अभी तक सुधरी नहीं है। पाकिस्तान टीम में लगातार कप्तान और कोचिंग स्टाफ बदले गए हैं। हालांकि टीम के प्रदर्शन में अभी तक कोई खास सुधार नहीं हुआ है। अब आयरलैंड के खिलाफ हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ की आलोचनात्मक प्रतिक्रिया सामने आई है।राशिद लतीफ ने शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटाए जाने पर उठाया सवालअपने यूट्यूब चैनल पर राशिद लतीफ ने बात करते हुए कहा, ‘न्यूजीलैंड दौरे के बाद से गेंदबाजी पाकिस्तान को निराश कर रही है। शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटाए जाने के बाद से समस्याएं लगातार बढ़ते हुए देखी जा सकती हैं। शाहीन अफरीदी को गलत तरीके से कप्तानी से हटाया गया और जब बाबर आजम को दोबारा नियुक्त किया गया तो उन्होंने अपनी कमजोरी दिखाई। बाबर आजम को जिसने भी कप्तानी सौंपी है वह उसका इस्तेमाल जरूर करेंगे। टीम को बाहर से कंट्रोल किया जाएगा। खिलाड़ियों का चयन कोई और करेगा और बाकी सभी फैसले कोई और लेगा। पाकिस्तान में कुछ भी नहीं बदलेगा।’आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की असफलता के बाद पीसीबी ने बाबर आजम को कप्तानी से हटाकर शाहीन अफरीदी को टीम का टी20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया था। हालांकि शाहीन की कप्तानी में टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।इस सीरीज हार के बाद ही शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और बाबर आजम को दोबारा टीम का कप्तान बना दिया गया। दोबारा कप्तानी मिलने के बाद बाबर आजम दूसरी सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं। बाबर ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में कप्तानी की थी, जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी।वहीं, अब पाकिस्तान टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरी है और इसके बाद इंग्लैंड में जाकर भी मुकाबले खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी टीम अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं करना चाहती है।