Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान टीम अपनी तैयारियों के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी। मौजूदा समय में बाबर आज़म की टीम आयरलैंड में है, जहाँ शुक्रवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हुआ और पहले मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त सहनी पड़ी। हालाँकि, इस मुकाबले में कप्तान के तौर पर उतरते ही बाबर के नाम एक जबरदस्त रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जो अभी तक कोई भी हासिल नहीं कर पाया। वह ऐसा करने वाले एकमात्र कप्तान बन गए हैं।
बाबर आज़म ने टी20 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का बनाया रिकॉर्ड
आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला बाबर आज़म के कप्तानी करियर का 77वां टी20 रहा। उन्होंने मुकाबले में उतरते ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान आरोन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ दिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टी20 मैचों में कप्तानी की थी। उनकी अगुवाई में ही कंगारू टीम ने 2022 का टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
बाबर आज़म के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 77 मुकाबलों में 44 जीते हैं, जबकि 26 में हार का सामना किया है और 7 रद्द रहे। बाबर की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप भी खेलती नजर आएगी। तब तक उनके पास कप्तान के तौर पर अपने मैचों की संख्या में इजाफा करने का शानदार मौका होगा।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
बाबर आज़म (पाकिस्तान) - 77 मैच
आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) - 76 मैच
एमएस धोनी (भारत) - 72 मैच
इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) - 72 मैच
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) - 71 मैच
मुकाबले की बात करें तो आयरलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और 17 साल बाद किसी भी फॉर्मेट में हराने में उपलब्धि हासिल की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182/6 का स्कोर बनाया था, जवाब में आयरलैंड टीम ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान टीम का हार के बाद काफी मजाक उड़ रहा है और टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी तैयारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं।