Basit Ali Challenged Babar Azam : पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को अपने ही देश के पूर्व क्रिकेटर बासित अली से बड़ा चैलेंज मिला है। बासित अली ने चुनौती दी है कि अगर बाबर आजम टॉप टीमों के खिलाफ 3 सीधा छक्का मारकर दिखा दें तो वो टीवी पर नहीं आएंगे और अपना यू-ट्यूब चैनल भी बंद कर लेंगे।
दरअसल बाबर आजम की अगर बात करें तो उनकी गिनती दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है। हालांकि उनके स्ट्राइक रेट को लेकर हमेशा सवाल उठते हैं कि वो धीमी बल्लेबाजी करते हैं। इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी होती है।
मैं बाबर आजम को चुनौती देता हूं - बासित अली
वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बाबर आजम को बड़ा चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम अगर तीन सीधा छक्का मार दें तो वो फिर कभी टीवी पर नहीं दिखाई देंगे। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बासित अली ने कहा,
मैं बाबर आजम को चैलेंज करता हूं। अगर वो टॉप टीमों के खिलाफ, आयरलैंड और यूएसए के खिलाफ नहीं, बल्कि टॉप टीमों के खिलाफ अगर बाबर तीन छक्के सामने मार दें तो मैं टीवी पर आना छोड़ दूंगा। इसके अलावा अपना यू-ट्यूब चैनल भी बंद कर दूंगा। मैं इतनी बड़ी बात बोल रहा हूं। अगर उनको ये चुनौती स्वीकार है तो आगे आकर कहें कि मैं इस चैलेंज को स्वीकार करता हूं। लेकिन अगर वो टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऐसा ना कर पाए तो फिर उन्हें ओपनिंग नहीं करना चाहिए।
आपको बता दें कि बाबर आजम ने इससे पहले स्ट्राइक रेट की वजह से अपनी आलोचना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि लोगों को उनके स्ट्राइक रेट से काफी दिक्कत होती है लेकिन वो परिस्थितियों के हिसाब से खेलते हैं। बाबर आजम के मुताबिक उन्हें नहीं पता कि लोगों के साथ आखिर दिक्कत क्या है जो बार-बार उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाते रहते हैं।
बाबर आजम को बनाया गया है पाकिस्तान का कप्तान
बाबर आजम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बार फिर पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया है। शाहीन अफरीदी को हटाकर उन्हें दोबारा कप्तानी सौंपी गई है। बाबर टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ओपन करते हुए नजर आएंगे।