T20 World Cup से पहले पाकिस्तानी टीम में पड़ी फूट! बाबर और इमाद के बीच हुई बहस का वीडियो सामने आया 

Neeraj
पाकिस्तान क्रिकेट टीम प्रैक्टिस सेशन के दौरान (PC: Events and Happening X Snapshots)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन के दौरान (PC: Events and Happening X Snapshots)

Babar Azam and Imad Wasim Fight Video: बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के आगाज से पहले दो अहम टी20 सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। पाकिस्तान टीम 10 मई से आयरलैंड के विरुद्ध तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसके लिए पूरा स्क्वाड आज वहां के लिए रवाना होगा। इसी बीच टीम के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बाबर आज़म और इमाद वसीम के बीच तीखी बहस होती नजर आ रही है। इस दौरान माहौल इतना खराब हो जाता है कि अन्य खिलाड़ियों को दोनों को अलग करने के लिए बीच में आना पड़ता है।

बाबर आज़म और इमाद वसीम में हुई तीखी नोक-झोंक

पीसीबी द्वारा अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड की घोषणा नहीं हुई है। टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से पहले, पाकिस्तान की टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद वे मेगा इवेंट के लिए अमेरिका पहुंचेंगे। मेगा इवेंट में बाबर आज़म एंड कंपनी अपना पहला मुकाबला 6 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी।

हालाँकि, टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तानी कैंप में खिलाड़ियों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। इसकी झलक सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में देखने को मिली। इस वीडियो में ऑलराउंडर इमाद वसीम को कप्तान बाबर से किसी बात को लेकर बहस करते हुए देखा गया।

आप भी देखें यह वीडियो:

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, एक और वीडियो सामने आया आया, जिसमें इमाद ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में बताया कि मैं बाबर और मोहम्मद आमिर बहुत अच्छे से दोस्त हैं। मीडिया में जो कुछ भी चल रहा है वो बिल्कुल गलत है। हम तीनों साथ में खाते हैं और एन्जॉय करते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के लिए बनाएंगे रणनीति- बाबर आज़म

गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप में 9 जून को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने साफ़ कर दिया है कि वे विराट कोहली के खिलाफ रणनीति बनाएंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now