Ramandeep Singh Catch: इमर्जिंग एशिया कप का छठा संस्करण ओमान में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के चौथे मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से हो रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 184 रन का बड़ा टारगेट रखा है। इसी बीच पाकिस्तानी की बल्लेबाजी के दौरान रमनदीप सिंह ने शानदार फील्डिंग का जबरदस्त नजारा पेश किया। उन्होंने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए, हवा में डाइव लगाई और एक हाथ से यासिर खान का कैच लपका। उनके इस कैच को देखकर सभी फैंस दंग रह गए।
रमनदीप सिंह ने पकड़ा लाजवाब कैच
दरअसल, यह वकाया पाकिस्तान की पारी के नौवें ओवर के दौरान देखने को मिला। सलामी बल्लेबाज यासिर खान क्रीज पर जम चुके थे और टीम इंडिया को उनके विकेट की सख्त जरूरत थी। भारत को ये सफलता निशांत सिंधु ने दिलाई। नौवें ओवर की पहली गेंद पर यासिर ने मिड-डॉन के ऊपर से हवा में एक कड़क शॉट खेला और लग रहा था कि बल्लेबाज को आसानी से चार रन मिल जाएंगे। लेकिन रमनदीप सिंह जो लॉन्ग-ऑन से दौड़ते हुए आए। जब उन्हें लगा कि वो समय रहते गेंद तक नहीं पहुंच पाएंगे, तो उन्होंने हवा में डाइव लगाई और अपने दाएं हाथ से गेंद को लपक लिया। उनके इस शानदार कैच को देखकर सभी हैरान थे।
आप भी देखें यह वीडियो:
भारत ने पाकिस्तान को 7 रन से रौंदा
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 176 रन बना पाई और टीम इंडिया ने 7 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मेन इन ब्लू ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। भारत की ओर से इस जीत के हीरो अंशुल कम्बोज रहे, जिन्होंने 3 अहम विकेट हासिल किए। अब टीम इंडिया का अगला मैच 21 अक्टूबर को यूएई के साथ होना है। टूर्नामेंट में तिलक वर्मा एंड कम्पनी आगे भी अपने लाजवाब प्रदर्शन को इसी तरह से बरकरार रखने का प्रयास करेगी।