Rohit Sharma record against Pakistan in T20 WC: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 19वां मैच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाला है। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है। इस मुकाबले को लेकर हर बार की तरह काफी चर्चा हो रही है और दोनों देशों के फैंस काफी उत्साहित हैं। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले के लिए जमकर तैयारी की है और फैंस को एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। इस मुकाबले के दौरान सभी की नजर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर भी रहने वाली है, जो अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादातर मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं।
हालांकि, रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, इसके बावजूद वह टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए पड़ोसी देश के खिलाफ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर एक नजर
रोहित शर्मा ने अपने करियर में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 6 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 5 पारियों में 17 की साधारण औसत से सिर्फ 68 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 30 रन है, जो उन्होंने 2007 में बनाया था। हिटमैन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ सिर्फ 5 चौके और 3 छक्के लगाए हैं, जबकि एक बार शून्य पर भी आउट हुए हैं।
रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप के अलावा ओवरआल भी रोहित शर्मा का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं है, जो दर्शाता है कि उन्हें इस टीम के खिलाफ बल्लेबाजी रास नहीं आती। उन्होंने अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ 11 टी20 इंटरनेशनल मैच की 10 पारियों में 14.25 की औसत से सिर्फ 114 रन बनाए हैं और एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।
ऐसे में आज के मुकाबले में भारतीय टीम के फैंस को उम्मीद होगी कि रोहित शर्मा अपने बल्ले से धमाका करें और पाकिस्तान के खिलाफ अपने ख़राब रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाएं।