5 Players Who Will Miss India vs Pakistan Game : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान हर सभी फैंस को केवल भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार है। हर किसी को इंतजार है, जब न्यूयॉर्क में इन दोनों टीमों की टक्कर होगी। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें इस वक्त अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी हुई हैं।
पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में मुकाबला खेला गया था। उस मैच में टीम इंडिया ने विराट कोहली की जबरदस्त पारी की बदौलत रोमांचक जीत हासिल की थी। उस मैच में कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था लेकिन उनमें से कई सारे प्लेयर ऐसे हैं जो इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं।
हम आपको उन 5 बड़े प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जो पिछली बार इंडिया-पाकिस्तान मैच का हिस्सा थे लेकिन इस बार खेलते हुए नहीं दिखेंगे।
ये 5 बड़े खिलाड़ी इस बार इंडिया-पाकिस्तान मैच का हिस्सा नहीं होंगे
1.मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2022 का टी20 वर्ल्ड कप खेला था। वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच का भी हिस्सा थे। मोहम्मद शमी की गेंदबाजी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी रही थी। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 25 रन देकर 1 विकेट लिया था। हालांकि इस बार इंजरी की वजह से मोहम्मद शमी नहीं खेल रहे हैं। वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
2.केएल राहुल
केएल राहुल भी पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम का हिस्सा थे। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। केएल राहुल 8 गेंद पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें नसीम शाह ने बोल्ड किया था। खराब फॉर्म की वजह से केएल राहुल को इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट नहीं किया गया है।
3.मोहम्मद नवाज
पाकिस्तान के स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज भी इस बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इमाद वसीम ने संन्यास के बाद वापसी कर ली है और इसी वजह से मोहम्मद नवाज को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। नवाज ने ही पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ आखिरी ओवर डाला था लेकिन टीम को मैच नहीं जिता पाए थे। उन्होंने 4 ओवरों में 42 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
4.दिनेश कार्तिक
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया। पिछली बार उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप खेला था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वो सिर्फ एक रन ही बना पाए थे। वो आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए थे। इस बार वो वर्ल्ड कप के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।
5.शान मसूद
शान मसूद को भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। उन्होंने पिछली बार भारत के खिलाफ मैच में 42 गेंद पर 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। वो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।