IND vs PAK: टॉस के दौरान रोहित शर्मा हुए कंफ्यूज, सिक्का ही भूल गए भारतीय कप्तान; सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

IND vs PAK Rohit Sharma Toss Confusion Viral Photos
रोहित शर्मा और बाबर आजम IND vs PAK टॉस के दौरान (Photo Credit- X)

IND vs PAK Rohit Sharma Confusion In Toss: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला शुरू हो चुका है। इस बड़े मुकाबले का फैंस को महीनों से इंतजार था और बारिश के कारण आधे घंटे की देरी से भारतीय समयानुसार रात 8 बजे मुकाबले का टॉस हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ मैच रेफरी डेविड बून मौजूद थे। मगर टॉस से पहले भारतीय कप्तान कंफ्यूज्ड नजर आए और कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वहां सभी हंसने लगे। टॉस से पहले रोहित शर्मा सिक्का की भूल गए।

क्या था पूरा वाकया?

अगर पूरे वाकये की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस के दौरान बाबर आजम के साथ थे। टॉस के लिए सिक्का उन्हें उछालना था लेकिन जब मैच रेफरी ने सिक्का उछालने को कहा तो रोहित कंफ्यूज्ड दिखे और सिक्का भूल गए। बाद में उन्होंने अपनी जेब से सिक्का निकाला। इसके बाद बाबर आजम, डेविड बून और होस्ट रवि शास्त्री हंसने लगे। इस वाकये की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगीं।

पाकिस्तान ने जीता टॉस

इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता। इसके बाद भारतीय फैंस मायूस दिखे। क्योंकि न्यूयॉर्क की इस पिच पर ओवरकास्ट कंडीशन के कारण पहले खेलने वाली टीम को मुश्किल होती है। रोहित शर्मा ने भी टॉस के दौरान कहा कि वह पहले फील्डिंग करना चाहते थे। भारतीय टॉप ऑर्डर के सामने सबसे बड़ी चुनौती होंगे पाकिस्तान के पेसर्स। शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, हारिस रऊफ को खेलना ऐसी पिच पर आसान नहीं होगा।

दोनों टीमों की Playing 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now