Virat Kohli, Rohit Sharma, Suryakumar Yadav Records against Pakistan: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के महामुकाबले में अब 2 दिन से भी कम का समय ही बाकी रह गया है। रविवार, 9 जून को दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला न्यूयॉर्क के नए नवेले नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। एक तरफ भारत टीम आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर इस मुकाबले में उतरेगी तो दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम को मेजबान यूएसए ने हराकर बड़ा झटका दिया है लेकिन पाकिस्तान टीम के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर रहना होगा। खासतौर पर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड पड़ोसी टीम के खिलाफ बहुत ही बेकार है लेकिन दूसरे छोर पर विराट कोहली पाकिस्तान गेंदबाजों से लोहा लेने को तैयार है।
2 भारतीय खिलाड़ी जिनका PAK के खिलाफ T20 WC में रिकॉर्ड खराब और 1 ने पाकिस्तान को किया पस्त
रोहित शर्मा
दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में बेहद ही खराब है। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने केवल 68 रन बनाये है। उनकी 30 रनों की पारी 17 साल पहले 2007 में हुए फाइनल मुकाबले में आई थी। उसके बाद वह लगातार पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव
पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी अभी तक खामोश रहा है। उन्होंने पाक के खिलाफ अभी तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं और केवल 57 रन बनाये हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 में सूर्यकुमार यादव ने दो बार पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना किया, जिसमें क्रमशः उन्होंने 11 और 15 रन बनाये थे।
विराट कोहली
रोहित और सूर्या पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप नजर आये हैं तो विराट कोहली उनके उलट पाकिस्तान टीम को अड़े हाथों लेते हैं। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अभी तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें वह अभी तक 1 ही बार आउट हो पाए हैं। किंग कोहली ने इन 5 मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 308 रन बनाये हैं।