भारत को विजेता बताते हुए पूर्व खिलाड़ी ने पहले वनडे मैच के लिए की बड़ी भविष्यवाणी 

केएल राहुल भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे
केएल राहुल भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे

भारतीय टीम लम्बे समय के बाद वनडे सीरीज खेलने जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SA) का पहला मैच आज खेला जायेगा। इससे पहले मैच को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कुछ भविष्यवाणियां की है।

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार को पार्ल में खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करते हुए बढ़त बनाना चाहेंगी।

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के जीतने की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा,

मैं कह रहा हूं कि भारत मैच जीतेगा।
youtube-cover

इसके अलावा चोपड़ा ने भारतीय ओपनर्स के धमाकेदार प्रदर्शन की बात कही है। इस बारे में पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा,

भारतीय सलामी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाजों से अधिक स्कोर करेंगे। और दो सलामी बल्लेबाज कौन होंगे? मुझे लगता है कि रुतुराज गायकवाड़ को इंतजार करना होगा। शिखर धवन केएल राहुल के साथ ओपनिंग करेंगे और मुझे नहीं लगता कि रुतुराज गायकवाड़ को पूरी सीरीज में मौका मिलेगा। वह एक बार फिर टीम के साथ होंगे और उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

कल राहुल ने खुद के बतौर ओपनर खेलने की पुष्टि कर दी है। इसके अलावा शिखर धवन के अनुभव की वजह से उन्हें गायकवाड़ से पहले तरजीह मिलने की उम्मीद होगी।

भुवनेश्वर कुमार भारत के सबसे किफायती गेंदबाज साबित होंगे - आकाश चोपड़ा

भुवनेश्वर कुमार को नई गेंद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है
भुवनेश्वर कुमार को नई गेंद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है

आकाश चोपड़ा के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार भारत के सबसे कम रन खर्च करने वाले गेंदबाज होंगे। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि भुवी [भुवनेश्वर कुमार] भारत के सबसे किफायती गेंदबाज होंगे। वह नई और पुरानी गेंद से गेंदबाजी करेंगे, हालांकि पुरानी गेंद से रन पड़ने की संभावना है। लेकिन फिर भी, मुझे लगता है कि वह बेहतरीन गेंदबाजी करेगा।

दिग्गज कमेंटेटर ने विपक्षी टीम से क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बवुमा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। चोपड़ा ने कहा,

क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा मिलकर 90 से अधिक रन बनाएंगे। दोनों अच्छे खिलाड़ी हैं, वे इस टीम के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। एक कप्तान है और दूसरा शानदार है।

Quick Links